
आज के समय में आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान का मूल दस्तावेज़ बन चुका है। बैंकिंग काम हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर बच्चों के स्कूल एडमिशन की प्रक्रिया—हर जगह आधार की मांग सबसे पहले की जाती है। यदि आपने अपने बच्चे का आधार कार्ड अगले शैक्षणिक सत्र के एडमिशन को ध्यान में रखते हुए बनवाया है, तो यह ज़रूरी है कि आप उसकी प्रामाणिकता की जांच भी कर लें।
बाज़ार में नकली आधार कार्ड के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में सावधानी बेहद आवश्यक हो जाती है। कुछ ही मिनटों में आप पता लगा सकते हैं कि आधार असली है या फर्जी। आइए जानते हैं पूरा तरीका—
सिर्फ दो मिनट में कैसे जांचें आधार असली है या नहीं?
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर आपको My Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा—इस पर क्लिक करें।
- अब Aadhaar Services सेक्शन में जाएं और वहां मौजूद Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा—इसे दर्ज करें।
- अगर आधार वैध है और UIDAI के रिकॉर्ड में मौजूद है, तो उससे जुड़ी सभी सही जानकारियां तुरंत स्क्रीन पर दिख जाएंगी।
- अगर आधार नंबर गलत है या नकली कार्ड बनाया गया है, तो सिस्टम तुरंत त्रुटि दिखा देता है।
यदि आपके बच्चे का आधार अभी तक नहीं बना, तो ऐसे करें आवेदन
अगर अब तक आपने आधार बनवाया नहीं है, तो प्रक्रिया बेहद सरल है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें—
- आधार बनवाने के लिए सबसे पहले क़रीबी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Enrolment Centre) का पता लगाएं।
- इसके लिए UIDAI की वेबसाइट खोलें और My Aadhaar सेक्शन में जाएं।
- यहां आपको Locate an Enrolment Centre का विकल्प मिलेगा—इस पर क्लिक करें।
- चयनित केंद्र पर बच्चे के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे— जन्म प्रमाण पत्र- माता–पिता का आधार- एड्रेस प्रूफ लेकर पहुंचें।
- वहां आपको एक फॉर्म भराया जाएगा और दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा।
- इसके बाद बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी (फोटो, फिंगरप्रिंट, आईरिस) रिकॉर्ड की जाएगी।
- आधार प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप चाहें तो बाद में PVC आधार कार्ड ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।













