
समग्र शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ ने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग JBT प्राइमरी शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। भर्ती कुल 158 रिक्त पदों पर की जानी है। JBT प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से DElEd और CTET Paper I पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ BEd भी पास होना जरूरी है। आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयुसीमा में निर्धारित छूट भी दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार 29,200/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार SSA चंडीगढ़ प्राइमरी शिक्षा भर्ती की पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कैटेगरी वाइस पदों का विवरण
UR - 75 पद
OBC - 41 पद
SC - 26 पद
EWS - 16 पद
कुल - 158 पद
निर्धारित फीस
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 1000/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रुपये की फीस जमा करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे तथा भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जाएगा।














