NIT अगरतला में असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पदों पर आवेदन के लिए अब नहीं करें ज्यादा देर, देखें...

By: Rajesh Mathur Tue, 27 Aug 2024 6:26:37

NIT अगरतला में असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पदों पर आवेदन के लिए अब नहीं करें ज्यादा देर, देखें...

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) अगरतला में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती चल रही है। यह भर्ती 47 रिक्त पदों के लिए होगी। ये पद ग्रेड वन और ग्रेट 2 के लिए हैं। इस नौकरी के लिए आवेदन 21 अगस्त से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अगस्त है। अब उम्मीदवारों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन एप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी अगरतला की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nita.ac.in/पर जाना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से केमिकल इंजीनियरिंग में 4, बायो इंजीनियरिंग में 4, कैमेस्ट्री में 4, मैथमेटिक्स में 5, फिजिक्स में 5, सिविल इंजीनियरिंग में 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 2, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 3, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में 4, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्लस एमसीए में 6, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में 2, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस में 4 असिस्टेंट प्रोफेसर का चुनाव किया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री ली हो। इसके साथ ही जरूरी है कि उम्मीदवार ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट या फिर एसएलईटी या फिर स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में से कोई एक परीक्षा पास की हो। पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी भी एप्लाई कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

एनआईटी अगरतला के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए यह राशि 500 रुपए है। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं है।

मिलेगी इतनी सैलरी

सलेक्शन होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से मिलेगी। जैसे असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 की सैलरी पे लेवल 12, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेट 2 पद की सैलरी पे लेवल 11, कुछ असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2 की सैलरी पे लेवल 10 के हिसाब से है।

ये भी पढ़े :

# पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट : 300 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, फॉर्म भर सकते हैं ये उम्मीदवार

# मिल्क ब्रेड : यह अलग सी मिठाई जो चख ली एक बार तो फिर बार-बार होगी खाने की इच्छा #Recipe

# बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'वेदा' , 20 करोड़ भी नहीं कमा पाई

# माधवन-मिर्जा की 'RHTDM' सीक्वल की चर्चा के बीच सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज के लिए तैयार

# अपने त्यागपत्र में मोहनलाल ने कहा, आलोचना के लिए धन्यवाद, नैतिक जिम्मेदारी ले रहे हैं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com