NIACL में 450 पोस्ट के लिए निकली वेकेंसी, इच्छुक उम्मीदवार इस दिन से कर सकते हैं आवेदन
By: Rajesh Mathur Sun, 30 July 2023 5:28:27
न्यू इंडिया एश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड (NIACL) में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए मौका है। NIACL ने प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) (स्केल I) पदों के लिए रिक्तियां अधिसूचित की हैं। इन 450 पदों के लिए आवश्यक योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 21 अगस्त तक है। कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट www.newindia.co.in के जरिये आवेदन करना होगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा (ऑब्जेक्टिव) अस्थायी रूप से 9 सितंबर को होगी। दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा (ऑब्जेक्टिव + वर्णनात्मक) 8 अक्टूबर को प्रस्तावित है।
पोस्ट डिटेल
जनरलिस्ट : 120
ऑटोमोबाइल इंजीनियर : 96
हेल्थ : 75
लीगल : 70
रिस्क इंजीनियर : 36
अकाउंट : 30
आईटी : 23
आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन कर रहे एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है।
स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.newindia.co.inपर विजिट करें।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़े :
# BHU में आवेदन करने के लिए बचा है सिर्फ एक दिन, 307 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां
# बच्चे ही नहीं बड़े भी मैकरोनी पास्ता खाकर हो जाएंगे मस्त, इस तरीके से बनेगी ये लजीज डिश #Recipe
# अपने पिता से बहुत करीब होती हैं बेटियां, जरूर सीखें उनसे ये बातें
# मोनालिसा ने पति को यूं किया बर्थडे विश, TMKOC में पक्की हो गई दिशा वकानी की वापसी
# एक नजर भारत के गुलाबी रंग से सरोबार जयपुर के अतिरिक्त दुनिया के दूसरे स्वप्निल गुलाबी गंतव्य पर