IOCL में निकली 490 पोस्ट पर आवेदन करने का मौका नहीं चूकें, ये है भर्ती संबंधी फुल डिटेल

By: RajeshM Sat, 26 Aug 2023 5:19:15

IOCL में निकली 490 पोस्ट पर आवेदन करने का मौका नहीं चूकें, ये है भर्ती संबंधी फुल डिटेल

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है। IOCL ने विभिन्न ट्रेंड्स और कैटेगिरी के लिए कुल 490 पोस्ट पर भर्तियां निकाली हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार (25 अगस्त) से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स को एप्लाई करने के लिए 10 सितंबर तक का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती में सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। जैसे ट्रेड अप्रेंटिस फिटर के लिए 10वीं कक्षा यानी मैट्रिक परीक्षा पास होने के साथ ही आईटीआई फिटर कोर्स भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया होना चाहिए। इसी प्रकार इलेक्ट्रिशियन के लिए दो वर्षीय आईटीआई का डिप्लोमा होना जरूरी है। ग्रेजुएट अप्रेंटिस व अन्य पदों के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में हासिल किए गए अंकों और अन्य निर्धारित मानदंडों के आधार पर होगा। ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे, जिसमें चार विकल्पों में से एक ऑप्शन ठीक होगा। इस भर्ती से जुड़े सलेक्शन प्रोसेस के बारे में डिटेल जानने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एप्लाई करते समय इन बातों का करें पालन

कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइटiocl.comपर भर्ती संबंधी पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। इसके बाद ट्रेड अप्रेंटिस के लिए वेबसाइटapprenticeshipindia.orgपर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थीmhrdnats.gov.inपर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार एप्लाई करते वक्त पूरा फॉर्म बेहद सावधानी के साथ भरें। एक बार आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे क्रॉस चेक कर लें कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है। एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी खामी पकड़ में आती है तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# LHMC में होगी 203 पदों पर भर्ती, वेतन भी मिलेगा शानदार, जानें-कौनसी तारीखें हैं महत्वपूर्ण

# डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की चपेट में आया राजस्थान, सबसे ज्यादा केस जयपुर में

# ED ने गोल्डन बाबा की 1.53 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की, दर्ज हैं धोखाधड़ी के मामले

# जयपुर सांगानेर प्रताप नगर के निजी स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ बलात्कार, स्कूल प्रशासन चुप

# ...तो अर्जुन से हो गया ब्रेकअप! मलाइका की स्वेटशर्ट से मिले संकेत, परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कृति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com