साबूदाना पापड़ : हल्का-फुल्का और हेल्दी खाने का हो मन तो करें इस स्वादिष्ट डिश का सेवन #Recipe

By: RajeshM Tue, 26 Mar 2024 3:53:33

साबूदाना पापड़ : हल्का-फुल्का और हेल्दी खाने का हो मन तो करें इस स्वादिष्ट डिश का सेवन #Recipe

हिंदुस्तानियों को पापड़ काफी पसंद होते हैं। मुंह का स्वाद बढ़ाने के लिए हर कोई पापड़ खाना चाहता है। पापड़ कई चीजों के होते हैं और अलग-अलग तरह से बनाए जाते हैं। आज हम आपको साबूदाना के पापड़ बनाने का आसान तरीका बताएंगे। आपका अगर हल्का-फुल्का और हेल्दी खाने का मन हो तो इन पापड़ का सेवन कर सकते हैं। इन्हें घर में बनाकर स्टोर भी किया जा सकता है। ये खराब नहीं होते। स्नैक्स के लिए भी ये शानदार चोइस हैं। इसे हाजमे के लिए भी बहुत अच्छी नमकीन डिश माना जाता है। इसी बात पर ज्यादा देर किए बिना इसकी तैयारी में जुट जाएं।

sabudana papad recipe,homemade sabudana papad,quick sabudana papad,easy sabudana papad recipe,crunchy sabudana papad,indian sabudana snack,sabudana fryums recipe,crispy sabudana chips,sago papad recipe,tasty sabudana papad

सामग्री (Ingredients)

2 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 कप साबूदाना
10 कप पानी
स्वादानुसार नमक

sabudana papad recipe,homemade sabudana papad,quick sabudana papad,easy sabudana papad recipe,crunchy sabudana papad,indian sabudana snack,sabudana fryums recipe,crispy sabudana chips,sago papad recipe,tasty sabudana papad

विधि (Recipe)

- पापड़ के लिए छोटा साइज का साबूदाना लिया जाता है। साबूदाने को धोकर इसकी मात्रा से दोगुना पानी डालकर 2 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
- किसी बड़े और भारी तले के बर्तन में 6 कप पानी डालकर उबलने के लिए रखें।
- पानी में उबाल आने के बाद भीगा हुआ साबूदाना और नमक, जीरा, लाल मिर्ची डालें।
- साबूदाना को थोड़ी-थोड़ी देर में कड़छी से चलाते हुए पकाते जाएं ताकि वह तेल में न चिपके। साबूदाना का घोल गाढ़ा होने तक पकाएं।
- आधे घंटे बाद आंच बंद कर दें। साबूदाने का गाढ़ा घोल पापड़ बनाने के लिए तैयार है।
- पापड़ बनाने के लिए कोई पॉलिथिन शीट किसी चादर के ऊपर बिछा लें।
- साबूदाने के गरम घोल को शीट पर एक बड़ा चम्मच भरकर डालें और उसी कड़छी से गोल पूरी के जैसा फैला दें।
- दूसरा चमचा घोल भरकर पहले पापड़ से एक इंच की दूरी पर दूसरा पापड़ इसी तरीके से फैला लें।
- इसी तरह एक पापड़ से दूसरे पापड़ में दूरी रखते हुए सारे घोल से पापड़ बना लें।
- पापड़ बनाने के 4-5 घंटे के बाद 1-1 पापड़ को उठाकर पलट दें।
- ज्यादा सूखने पर पापड़ पॉलिथीन शीट से चिपकने से पलटने पर टूट सकते हैं। 2-3 दिन में अच्छे से सुखाने के बाद पापड़ तैयार हो जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# वरुण गांधी को मिला कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता, भाजपा ने काटा टिकट

# जेल से केजरीवाल के आदेश पर आलोचना, BJP ने LG को दी शिकायत

# देखें कैसा बिजनेस कर रही हैं रणदीप और कुणाल के डायरेक्शन वालीं फिल्में, अजय-सिद्धार्थ की फिल्मों का हाल भी जानें

# सीवर-पानी के बाद केजरीवाल को याद आई मुफ्त दवाओं की, जारी किया आदेश

# 2 News : होली पर टॉपलेस फोटो शेयर कर ट्रोल हुईं यह एक्ट्रेस, विराट ने मैच के बाद अनुष्का से किया वीडियो कॉल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com