अब होली पर डरे नहीं रंगों से, इन तरीकों से घर पर ही बनाए हर्बल गुलाल, मजा होगा दोगुना

By: Karishma Wed, 20 Mar 2024 09:39:54

अब होली पर डरे नहीं रंगों से, इन तरीकों से घर पर ही बनाए हर्बल गुलाल, मजा होगा दोगुना

होली को कुछ ही दिन बाकी ऐसे में रंगों के बिना अगर होली की बात अधूरी है क्योंकि होली रंगों का त्यौहार है। लेकिन होली पर इस्तेमाल होने वाले रंगों से कई बार होली का मजा फीका हो जाता है, क्योंकि इन रंगों में केमिकल होते है जो हमारी स्किन और आँखों के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिये आपको घर पर ही कुछ आसान तरीकों से हर्बल गुलाल बनाना सिखाएंगे जो इस होली आपके रंगों के त्योहार में भंग नहीं डालेगा।

holi,herbal gulal,homemade colors,diy holi,natural ingredients,eco-friendly celebration,non-toxic gulal,holi preparations,homemade herbal colors,sustainable festivities,safe holi celebration,eco-conscious holi,homemade gulal recipe,environmentally friendly colors,sustainable holi practices,herbal color making tips,non-allergic holi colors,organic holi colors,diy herbal gulal,holistic holi experience

गुलाब और हिबिक्स के फूलों से बनाए लाल रंग

लाल रंग के गुलाल के लिए सबसे पहले लाल गुलाब की पंखुडियों को धूप में सुखा लें और पूरी तरह से सूख जाने पर इन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें. इसके अंदर या तो मैदा मिला सकते है नहीं तो अरारोट पाउडर भी मिला सकते है। अगर आप बच्चों के लिए गुलाल बनाना चाहते है तो लाल चंदन की लकड़ी के पाउडर या रक्तचंदन को लाल गुलाल के पाउडर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित है और त्वचा के लिए भी लाभकारी है। इसके अलावा आप लाल हिबिस्कस के फूल को छाया में सुखाकर मिक्सी में पाउडर बना कर भी इस्तेमाल कर सकते है।

holi,herbal gulal,homemade colors,diy holi,natural ingredients,eco-friendly celebration,non-toxic gulal,holi preparations,homemade herbal colors,sustainable festivities,safe holi celebration,eco-conscious holi,homemade gulal recipe,environmentally friendly colors,sustainable holi practices,herbal color making tips,non-allergic holi colors,organic holi colors,diy herbal gulal,holistic holi experience

मेहंदी और नीम की पत्तियों से बनाएहरा रंग

हरे रंग का गुलाल बनाने का सबसे आसान तरीका है मेहंदी के सूखे पाउडर को मैदे में मिला दें। लेकिन इस बात का ख्याल रखें की मेहंदी और मैदा दोनों ही शुद्ध हो। इसके अलावा बदलते मौसम में आप सूखे नीम की पत्तियों को पीसकर इसके पाउडर को मैदे में मिला लें और हरा रंग का गुलाल बन कर तैयार हो जाएगा। अगर इस होली पर आप घर पर ही हरे रंग का पानी आप बनाना चाहते हैं तो नीम की पत्तियों को रात भर गरम पानी में भिगो दें। पानी में पत्तियों के भीगने के कारण वह पानी सुबह तक हरा हो जाएगा।

holi,herbal gulal,homemade colors,diy holi,natural ingredients,eco-friendly celebration,non-toxic gulal,holi preparations,homemade herbal colors,sustainable festivities,safe holi celebration,eco-conscious holi,homemade gulal recipe,environmentally friendly colors,sustainable holi practices,herbal color making tips,non-allergic holi colors,organic holi colors,diy herbal gulal,holistic holi experience

बेसन-हल्दी से बनेगा पीला गुलाल

पीला गुलाल बनाना सबसे आसान है क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री आपको आसानी से रसोई में मिल जाएगी। इसके लिए बेसन और हल्दी पाउडर से आप घर में पीला गुलाल बना सकते हैं। हल्दी को पीसकर पाउडर बना लें या हल्दी पाउडर भी काम में ले सकते है। इस पाउडर को बेसन में मिला कर एक शुद्ध पीला गुलाल बना सकते हैं। यह गुलाल स्किन फ्रेंडली है। वहीं होली पर पीले रंग का पानी बनाने के लिए या तो हल्दी को पानी में मिला लें या फिर गुलदाउदी या गेंदे के फूल को रात भर पानी में भिगो कर छोड़ दें, इससे यह पानी सुबह तक पीले रंग का हो जाएगा।

holi,herbal gulal,homemade colors,diy holi,natural ingredients,eco-friendly celebration,non-toxic gulal,holi preparations,homemade herbal colors,sustainable festivities,safe holi celebration,eco-conscious holi,homemade gulal recipe,environmentally friendly colors,sustainable holi practices,herbal color making tips,non-allergic holi colors,organic holi colors,diy herbal gulal,holistic holi experience

चुकंदर से बनाए बैंगनी रंग

अगर आप पर्पल यानी बैंगनी रंग का गुलाल बनाना चाहते है तो चुकंदर इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। चुकंदर से बैंगनी रंग मिलेगा, इसके लिए सबसे पहले चुकंदर को काट कर सूखा कर उसका पाउडर बना लें और मैदा में मिला ले। वहीँ अगर आपको बैंगनी रंग का पानी बनाना है तो चुकंदर को काटकर कुकर में पानी के साथ 2 सीटियां आने तक पका लें। ठंडा होने पर चुकंदर को हटा दें और बैंगनी पानी को किसी और बर्तन में निकाल लें।

holi,herbal gulal,homemade colors,diy holi,natural ingredients,eco-friendly celebration,non-toxic gulal,holi preparations,homemade herbal colors,sustainable festivities,safe holi celebration,eco-conscious holi,homemade gulal recipe,environmentally friendly colors,sustainable holi practices,herbal color making tips,non-allergic holi colors,organic holi colors,diy herbal gulal,holistic holi experience

केसरी रंग के लिए टेसू के फूलों का इस्तेमाल

नारंगी या केसरिया रंग का गुलाल बनाने के लिए टेसू के फूल को सुखाकर उसका पाउडर बनाया जा सकता है। फिर इसे आटे या मैदा में मिलाया जा सकता है। इसके अलावा आप केसरिया रंग घर में ही तैयार करना चाहते है तो, टेसू फूल को रात भर पानी में अच्छी तरह भिगो कर रख दें। इसके बाद सुबह तक पूरा पानी केसरी हो जायेगा। बेहतर परिणाम के लिए आप गरम पानी का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा तरीका यह है की बालों में लगाने वाली सूखी मेहँदी को पानी में अच्छे से मिला कर रात भर छोड़ दें। अगर आपके बच्चे इस पानी से खेलने वाले हैं तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि यह पानी उनकी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

holi,herbal gulal,homemade colors,diy holi,natural ingredients,eco-friendly celebration,non-toxic gulal,holi preparations,homemade herbal colors,sustainable festivities,safe holi celebration,eco-conscious holi,homemade gulal recipe,environmentally friendly colors,sustainable holi practices,herbal color making tips,non-allergic holi colors,organic holi colors,diy herbal gulal,holistic holi experience

गुलमोहर से बनाए नीला रंग

गर्मियों में खिलने वाली नीली गुलमोहर या नीले हिबिक्स के फूलों को सुखाकर भी नीला रंग तैयार कर सकते है। नहीं तो घरों में मिलने वाली नील से भी आप इन नीला रंग का गुलाल या पानी तैयार कर सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com