सिरदर्द और माइग्रेन से लेकर ब्लड प्रेशर को भी रखें कंट्रोल में, ‘फुट मसाज’ से होंगे और भी कई फायदे

By: Pinki Mon, 23 May 2022 4:18:08

सिरदर्द और माइग्रेन से लेकर ब्लड प्रेशर को भी रखें कंट्रोल में, ‘फुट मसाज’ से होंगे और भी कई फायदे

शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में पैर भी होते हैं। लेकिन सबसे कम ध्यान हम इन्ही का रखते हैं। ऐसे में आपको अपने पैरों का ध्यान भी जरूर रखना चाहिए। दिन भर चलने के बाद कई बार थकान की वजह से पैरों और तलवों में जकड़न और दर्द की समस्‍या हमें परेशान कर देती है। इसलिए पैरों की सही और उचित देखभाल करने के लिए इनकी मसाज करनी चाहिए। अगर आप पैरों की मसाज करते हैं तो इसका लाभ न केवल पैरों को बल्कि शरीर के कई अंगों पर होता है। आइए जानते हैं पैरों की मसाज के फायदे। दरअसल, पैरों की मसाज करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और खून के थक्के भी नहीं जमते। इससे ना सिर्फ थकान बल्कि कई हैल्थ प्रॉब्लम्स दूर होती है। आइए जानते हैं पैरों की मालिश करने के फायदे...

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

मालिश करने का तरीका

पैरों की मालिश करने के लिए सबसे पहले एक टब में गुनगुना पानी भरिए और फिर उसमें सरसों या नारियल तेल की 5-6 बूंदे डाल लें। अब इसमें 10 मिनट के लिए पैरों को डुबो कर रखें और फिर बाहर निकाल कर तौलिए से पैरों को पौंछ लें। अब तेल को हल्का गुनगुना करके पैरों के तलवों की अच्छी तरह मसाज करें और फिर रातभर यूं ही छोड़ दें। पैरों की मसाज के लिए पुदीने, लौंग, नीलगिरी, जैतून, अरंडी, सरसों या नारियल तेल बेस्ट ऑप्शन है।

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

सिरदर्द और माइग्रेन से राहत

अगर आप सिरदर्द और माइग्रेन के भयंकर दर्द से पीड़ित हैं तो नियमित रूप से पैरों की मसाज करने से आपको इन दोनों ही समस्याओं से राहत मिल सकती है। हाल ही में हुए शोध में पाया गया है कि जो लोग नियमित रूप से पैरों की मसाज कराते हैं। उन्हें सिरदर्द और माइग्रेन के दर्द से राहत मिलती है।

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

फ्लैट फुट से राहत

आपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जिनके तलवे फ्लैट होते है। आमतौर पर यह समस्या अधिक वजन, जीन, गर्भावस्था, चोट या गठिया की वजह से पैदा होती है। वहीं कुछ लोगों को यह आम लग सकता है। लेकिन यह स्थिति शरीर के पूरे संतुलन को प्रभावित कर सकती है और ऐसे में पैरों में दर्द भी रह सकता है। अगर इस स्थिति में आप पैरों की मसाज नियमित रूप से करते हैं तो इस स्थिति के कारण होने वाले दर्द और समस्याओं से राहत पा सकते हैं।

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

​पैरों में सूजन से दिलाए आराम

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को पैरों में सूजन आ जाती है। साथ ही पैरों में एक तरल बढ जाता है जिसकी वजह से एड़ियो और टखनों में दर्द रहता है। ऐसे में पैरों की मसाज कर राहत पाई जा सकती है। दरअसल पैरों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और सही प्रेशर प्वाइंट पर मसाज करने से सूजन से भी राहत मिल सकती है।

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

ब्लड प्रेशर की समस्या एक आम बीमारी बन गई है। ब्लड प्रेशर की वजह काम, तनाव, या जेनेटिक भी हो सकता है। लेकिन अगर रोजाना पैरो की मसाज की जाए तो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है। बल्कि यह हृदय रोग के जोखिम को भी कम करता है। दरअसल, जब आप पैरों की मसाज करते हैं तो इससे आपका हार्ट रेट बढ़ जाता है जिससे रक्त प्रवाह बेहतर हो जाता है। इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल करना आसान हो जाता है। ध्यान रहे कि यह ब्लड प्रेशर की दवाओं का विकल्प नहीं है। बल्कि दवाओं के साथ इस प्रक्रिया का पालन कर ब्लड प्रेशर की समस्या को कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

​डिप्रेशन और एंग्जायटी से राहत

हम सभी ने पैरों और मस्तिष्क के बीच के कनेक्शन के बारे में कई बार सुना या पढ़ा है। पर बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इन दोनों के बीच का कनेक्शन हमारे पूरे जीवन को प्रभावित कर सकता है। ऐसी कई रिसर्च हो चुकी हैं जो बताती हैं कि पैरों की नियमित रूप से मसाज कराने से आपको स्ट्रेस, एंग्जायटी और डिप्रेशन से राहत मिलती है। दरअसल जब भी आप पैरों की मसाज कराते हैं तो इससे शरीर में एंडोर्फिन नामक हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है। यह हार्मोन हमें खुश रखता है और रिलैक्स महसूस कराता है।

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

​एंकल और पैरों की चोट से बचाव

आपने बहुत से लोग देखे होंगे जो अक्सर पैदल चलने या दौड़ने के दौरान चोटिल हो जाते हैं या पैर मुड़ने की वजह से उन्हें मोच भी आ जाती है। ऐसे लोगों के लिए पैरों की मसाज और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। पैरों की मसाज करने से न केवल आपको दर्द से राहत मिलेगी। बल्कि आपको चोटिल होने की संभावना भी कम हो जाएगी। इसके अलावा मसाज के साथ आप पैरों की एक्सरसाइज करके भी इनकी मजबूती और लचीलेपन को बढ़ सकते हैं। एवं भविष्य में लगने वाली चोट से बच सकते हैं।

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

​महिलाओं को पीरियड्स में दिलाए आराम

महिलाएं अपने पीरियड्स के दौरान या पीरियड से पहले कई तरह की शारीरिक परेशानियों के गुजरती हैं। जिसकी वजह से उन्हें मूड स्विंग्स, एंग्जाइटी, इरिटेशन, इंसोमेनिया, थकान, सिरदर्द और उदासी महसूस होती है। लेकिन महज कुछ मिनट की फूट मसाज करने से इन सभी लक्षणों से राहत पाई जा सकती है। इसके अलावा अगर पैरों के सही प्रेशर प्वाइंट पर फूट मसाज की जाए तो पीरियड्स के दर्द को भी कम किया जा सकता है। साथ ही पैरों की मसाज के जरिए मेनोपॉज के लक्षणों और उसकी पीड़ाओं से भी राहत मिल सकती है।

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

वजन कम करें

फुट मसाज से वजन कम करने में भी काफी मदद मिलती है। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है और बॉडी को डिटॉक्स भी करता है, जो वेट लूज में काफी फायदेमंद है।

foot massage,health benefit of foot massage,foot massage benefits to health,health news,healthy living

जोड़ों के दर्द से राहत

पैरों की मसाज से जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों में तनाव भी कम होता है। साथ ही इससे शरीर में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है।

ये भी पढ़े :

# अगर दूध वाली चाय में गलती से भी डाल दी ये चीज, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, जानें क्या कहता है आयुर्वेद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com