आज से ही बंद कर दें इन चीजों का सेवन, खून को बनाती है जहरीला

By: Ankur Wed, 05 Oct 2022 2:27:42

आज से ही बंद कर दें इन चीजों का सेवन, खून को बनाती है जहरीला

आपको सेहतमंद रखने में खून के परिसंचरण तंत्र का बेहतर होना बहुत जरूरी हैं। खून की मदद से शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा पहुंचती हैं। लेकिन जब खून में गंदगी जमा होनी लग जाए तो यह कई बीमारियों का कारण बन सकती हैं। खून में गंदगी जमा होने से सेप्सिस होने का खतरा तेजी से बढ़ सकता है। इसका मुख्य कारण माना जाता हैं आपका गलत खानपान। जी हां, खानपान में बरती गई लापरवाही खून को जहरीला बनाने का काम करती हैं जिसे ब्लड पॉइजनिंग के नाम से भी जाना जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे आहार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन सिमित मात्रा में ही किया जाए तो आपकी सेहत के लिए अच्छा हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

food,healthy food,food to avoid,healthy living,Health tips

चीनी

चीनी के अधिक सेवन से ब्लड शुगर का खतरा बढ़ सकता है। इससे आपको कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यह शरीर के जरूरी अंगों को रक्त की आपूर्ति करने वाली वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे हृदय रोग और स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी, दृष्टि समस्याओं और तंत्रिका समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।

food,healthy food,food to avoid,healthy living,Health tips

मक्खन

मक्खन में फैट और सोडियम की मात्रा अधिक होती है। यही वजह है कि यह खून और दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बढ़ा सकता है। यह एलडीएल 'खराब' कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के लिए जाना जाता है।

food,healthy food,food to avoid,healthy living,Health tips

रेड मीट

रेड मीट हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी की वजह के साथ ही मेटाबॉलिक डिसॉडर का भी कारण होता है। शरीर में रेड मीट के चयापचय की प्रक्रिया से ऐसे यौगिक भी निकलते हैं जो रक्तचाप को और भी अधिक बढ़ाते हैं। जान लें कि मीट का रंग जितना लाल होगा उससे ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

food,healthy food,food to avoid,healthy living,Health tips

डेयरी उत्पाद

एक रिपोर्ट के अनुसार, डेयरी उत्पादों में फैट के मात्रा अधिक होती है, जिस वजह से इनके सेवन से हाई ब्लड प्रेशर का ज्यादा जोखिम होता है। साथ ही यह खून को प्रभावित कर सकते हैं।

food,healthy food,food to avoid,healthy living,Health tips

प्रोसेस्ड और पैकेज फूड

पैकेज फूड हाई सोडियम से भरे होते हैं और ये किडनी के लिए हानिकारक है। खून में सोडियम जब अधिक होता है किडनी का फिल्टरेनशन पावर गड़बड़ होने लगता है। साथ ही ब्लड प्रेशर भी बढ़ता है।

food,healthy food,food to avoid,healthy living,Health tips

नमक

नमक के अधिक सेवन से न केवल हाई ब्लड प्रेशर बल्कि किडनी और दिल से जुड़े रोगों का भी खतरा बढ़ सकता है। सोडियम का अधिक सेवन खून से जुड़े रोगों के जोखिम का बढ़ा सकता है। नमक को शरीर में पानी बढ़ाने के लिए जाना जाता है, इससे खून की नसों पर दबाव बनता है।

food,healthy food,food to avoid,healthy living,Health tips

शुगरी ड्रिंक्स और सोडा

कभी-कभार मीठा पेय पीना ठीक हो सकता है लेकिन हमेशा चीनी से भरपूर ड्रिंक्स पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। यह चीजें सीधे रूप से खून पर असर डालती हैं। इसके अलावा कई ड्रिंक्स में कैफीन भी होता है, जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है।

food,healthy food,food to avoid,healthy living,Health tips

मैदा

मैदा और इससे बनने वाली चीजों के अत्यधिक सेवन से ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता है। यही वजह है कि डायबिटीज के मरीजों को इससे बचने की सलाह दी जाती है। यह खून में ग्लूकोज बढ़ाता है, जिससे केमिकल रिएक्शन होता है और इसकी वजह से खून के रोगों का खतरा बढ़ सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com