इन चीजों का भरपेट सेवन भी नहीं बढ़ाएगा आपका वजन, बिना डाइटिंग के होंगे पतले

By: Kratika Fri, 22 Apr 2022 5:09:00

इन चीजों का भरपेट सेवन भी नहीं बढ़ाएगा आपका वजन, बिना डाइटिंग के होंगे पतले

वजन बढ़ना आज के समय की एक आम समस्या हैं जिससे हर कोई परेशान हैं और सभी इसे कम करना चाहते हैं। इसके लिए कई लोग डाइटिंग की मदद लेते हैं और अपने आहार में कमी लाते है। लेकिन वहीँ कई लोग हैं जिन्हें भूखे रहना पसंद नहीं हैं और वे बिना डाइटिंग के पतले होने की चाह रखते हैं। ऐसे में आपको चाहिए की अपनी डाइट से ऐसी चीजों को हटाया जाए जिनमें फैट और कैलोरी की मात्रा अधिक हो जो वजन बढ़ाते हो और ऐसी चीजों को शामिल किया जाए जिनका भरपेट सेवन करने के बावजूद भी वजन ना बढे। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही आहार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भरपेट खा लेने के बावजूद आपका वजन नहीं बढ़ेगा।

foods that will not increase your weight,healthy living,Health tips

दही

दही में कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन बी 2, विटामिन बी 12 और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। दही खाने से पेट हल्का भी रहता है और पेट को घंटों भरा रखता है। गर्मियों में दही शरीर को पोषण देने के साथ-साथ वजन घटाने में भी मदद करता है। इसके सेवन से आप ओवर ईटिंग से भी बचे रहते हैं।

foods that will not increase your weight,healthy living,Health tips

हरे पत्ते वाली सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों में बहुत कम मात्रा में कैलोरी होती है। यह न केवल आपको स्वस्थ को दुरुस्त रखती हैं बल्कि आपको वजन को कम करने में भी मदद करती हैं। यह फाइबर में समृद्ध है, जो आपके पाचन तंत्र के लिए अद्भुत काम करता है और भूख को भी कम करता है, जिससे आपको अपने कैलोरी सेवन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

foods that will not increase your weight,healthy living,Health tips

लौकी

लौकी पाचनतंत्र को बेहतर रखती है और पेट को ठंडा भी रखती है। लौकी खाने से शरीर को विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम पोटेशियम और जिंक आदि की पूर्ति होती है। अगर आप डाइट में लौकी और तोरई का सेवन करें तो इससे वजन भी कम रहता है।

foods that will not increase your weight,healthy living,Health tips

खट्टे फल

खट्टे फल कैलोरी में बहुत कम होते हैं, यही वजह है कि संतरा, नींबू, बेरीज जैसी चीजें वजन कम करने के इच्छुक लोगों के लिए बेहतर विकल्प हैं। विटामिन सी और फाइबर से भरपूर यह चीजें आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखती हैं और आपको लंबे समय तक तृप्त रखती हैं।

foods that will not increase your weight,healthy living,Health tips

बादाम

बादाम में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पेट को घंटों भरा रखता है। इस वजह से बादाम खाने से तेजी से वजन घटता है और एक्स्ट्रा फैट को कम करता है। बादाम में विटामिन ई, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड, ओमेगा 6 फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो शरीर को हेल्दी रखने में भी मदद करता है।

foods that will not increase your weight,healthy living,Health tips

अदरक और लहसुन

अदरक और लहसुन कम कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ हैं जो न केवल हर रसोई के स्टेपल हैं, बल्कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी मदद करते हैं। इसके अलावा, यह सूजन और मधुमेह जैसी अन्य पुरानी बीमारियों के इलाज में भी मदद करता है।


foods that will not increase your weight,healthy living,Health tips

छाछ

छाछ की मदद से आप खुद को हेल्दी भी रखते हैं और वेट को मेंटेन भी रखते हैं। गर्मियों के मौसम में आप दिन में दो बार अगर छाछ का सेवन करें तो इसमें मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया, कार्बोहाइड्रेट और लेक्टोज आपको रोगों से भी बचाकर रखता है और फिगर भी मेंटेन करता है।

foods that will not increase your weight,healthy living,Health tips

ओट्स

ओट्स के इस्तेमाल से भी व्यक्ति अपने वजन को नियंत्रित कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ओट्स के अंदर फाइबर मौजूद होता है जो न केवल पाचन क्रिया को तंदुरुस्त बनाए रख सकता है बल्कि इसके अंदर प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं जो ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रख सकते हैं। बता दें कि ओट्स के अंदर कैलोरी की मात्रा बेहद कम पाई जाती है ऐसे में व्यक्ति अपनी डाइट में ओट्स को जोड़ सकता है।

foods that will not increase your weight,healthy living,Health tips

नींबू

नींबू में मौजूद विटामिन सी वेट कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आप गर्मियों में डाइट में नींबू का इस्तेमाल करें तो शरीर में थियामिन, नयासिन, रिबोफ्लोविन, विटामिन ई, विटामिन बी-6 और फोलेट जैसे विटामिन्स की आपूर्ति होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com