कैंसर पर सामने आई इस रिपोर्ट में शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, हो जाए सावधान

By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 Aug 2021 10:01:51

कैंसर पर सामने आई इस रिपोर्ट में शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, हो जाए सावधान

शराब का सेवन करने वाले लोगों को डॉक्टर्स ने आगाह किया है। हाल ही में शराब और कैंसर के बीच कनेक्शन दिखाने वाली एक स्टडी में सामने आया है कि साल 2020 में सामने आए कैंसर के 4% मामले अकेले एल्कोहल के कारण बढ़े हैं। साल 2020 में एल्कोहल के सेवन से कैंसर के साढ़े सात लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। शराब के सेवन से जुड़े कैंसर के अधिकांश मामले उन लोगों में देखे गए जिन्होंने एक दिन में दो से ज्यादा ड्रिंक लिए। पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोगों में इसका औसत इससे भी कम था। लैंसट ओंकोलॉजी के एडिशन में 13 जुलाई को इस स्टडी को प्रकाशित किया है।

cancer,alcohol consumption,alcohol cancer risk,alcohol cancer,alcohol cancer links,alcohol causes cancer study,health news

शराब से जुड़े कैंसर के 75% मामले अकेले पुरुषों में देखे गए हैं। ज्यादातर मामलों में एल्कोहल से होने वाले कैंसर का जुड़ाव लिवर और गले से पेट तक जाने वाली नली के साथ देखा गया है। जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा कॉमन था।

यह नई स्टडी ऐसे दौर में सामने आई है जब महामारी के दौरान शराब की खपत काफी ज्यादा बढ़ गई है। न्यूयॉर्क में एक एडिक्शन ट्रीटमेंट प्रोग्राम चलाने वाली साइकोलॉजिस्ट सारा चर्च कहती हैं, 'कई लोग जो किसी न किसी तरह से एल्कोहल का सेवन कर रहे थे, महामारी का खतरा मंडराने के बाद उनमें शराब पीने की तलब को पहले से ज्यादा बढ़ते देखा गया है।' पिछले साल भी एक सर्वे में दो-तिहाई अमेरिकियों ने यह कबूल किया था कि महामारी के दौरान उनके शराब पीने की लत पहले से ज्यादा बढ़ी है।

नॉर्थ-वेस्टर्न मेडिसिन में एक थोरेसिक सर्जन डॉक्टर डेविड ओडेल के मुताबिक, एल्कोहल एक उत्तेजक पदार्थ है। ये हमारे माउथ की लाइनिंग, गले, पेट के लिए मुश्किलें बढ़ाता है। हमारा शरीर अपने जख्मों को ठीक करने की कोशिश करता है। लेकिन कई बार ये असामान्य ढंग से इन्हें ठीक करने की कोशिश करता है जिससे कैंसर की शुरुआत हो सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com