आपके आंखों की रोशनी को छीन सकती है ये ड्रिंक, रोजाना करते हैं सेवन तो जाए सावधान

By: Pinki Sat, 30 July 2022 5:00:25

आपके आंखों की रोशनी को छीन सकती है ये ड्रिंक, रोजाना करते हैं सेवन तो जाए सावधान

भारत समेत दुनिया भर में कॉफी की काफी अधिक डिमांड होती है। लोग दिन की शुरुआत एक कप स्ट्रांग कॉफी से करना पसंद करते हैं। टेस्टी और हेल्दी कॉफी पीने शरीर में एनर्जी आ जाती है और अच्छा महसूस होता है।

कॉफी दुनिया की सबसे फेमस ड्रिंक्स में से एक है। स्टेटिस्टा रिसर्च डिपार्टमेंट की ओर से की गई रिसर्च के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान पूरे भारत में कॉफी की खपत 1210 हजार 60 किलोग्राम थी। यह पिछले वर्ष की तुलना में अधिक थी। 2021 में वैश्विक कॉफी की खपत लगभग 165 मिलियन 60 किलोग्राम थी, जिसमें यूरोपीय संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक मात्रा में कॉफी की खपत हुई थी।

रिसर्च के मुताबिक, कॉफी के सेवन से कुछ गंभीर बीमारियां जैसे: टाइप 2 डायबिटीज, फैटी लिवर डिसीज, अनिद्रा, घबराहट, धड़कन तेज होना, पेट खराब होना, जी मिचलाना और सिर में दर्द होना। लेकिन क्या आप जानते हैं अधिक कॉफी पीने से आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

coffee,glaucoma,motiyabind,eye blindness,Health,healthy living

मोतियाबिंद का खतरा

The mirror के मुताबिक, अधिक कॉफी का सेवन ग्लूकोमा यानी मोतियाबिंद हो सकता है। यह सामान्य आंख की स्थिति है लेकिन अगर इसका जल्दी और ठीक से इलाज नहीं किया गया तो आंखों से दिखना भी बंद हो जाता है।

एक्सपर्ट का कहना है कि कॉफी में काफी मात्रा में कैफीन होता है इसलिए दिन में एक या दो दिन से ज्यादा कॉफी नहीं पीना चाहिए। अगर कोई प्रतिदिन निश्चित मात्रा से अधिक कॉफी का नियमित रूप से सेवन करता है तो उससे मोतियाबिंद का खतरा अधिक हो जाता है।

दरअसल, अगर आप कैफीनयुक्त ड्रिंक का सेवन करते है तो आपका ब्लडप्रेशर बढ़ जाता है जिससे आंखों में दबाव भी बढ़ जाता है। मोतियाबिंद दुनिया में सबसे अधिक अंधेपन का कारण माना जाता है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक रिसर्च में सामने आया है कि तीन या अधिक कप कॉफी पीने से 'एक्सफोलिएशन ग्लूकोमा' का जोखिम बढ़ गया था। मोतियाबिंद तब होता है जब शरीर में लिक्विड का निर्माण होता है और उससे आंखें ऑप्टिक नसों पर दबाव बढ़ा देती हैं। लेकिन यह जरूरी भी नहीं है कि अधिक कॉफी पीने से मोतियाबिंद होगा ही।

रिसर्च में शामिल लोगों को ग्लूकोमा की फैमिली हिस्ट्री थी जो कि भविष्य में मोतियाबिंद होने के जोखिम को बढ़ा देता है। अगर कोई व्यक्ति कभी-कभार अधिक कॉफी पीता है यानी हफ्ते में एक दिन तो उसे इस रिसर्च में शामिल नहीं किया गया था। जो लोग हर दिन तीन या उससे अधिक कप कॉफी पीते हैं, उन्हें शामिल किया गया था।

ग्लूकोमा आमतौर पर एक ऐसी स्थिति है जो वृद्ध और वयस्कों को प्रभावित कर सकता है। यह काफी धीरे-धीरे सालों में विकसित होता है। पहले आपकी रोशनी धुंधली होती है और फिर उसके बाद इसके अन्य लक्षण नजर आते हैं। इस कारण लंबे समय तक काफी सारे लोगों को पता नहीं चलता कि उन्हें ग्लूकोमा है। अगर कोई नियमित आंखों की जांच कराता है तो उसे इस बात का पता समय पर लग जाता है।

coffee,glaucoma,motiyabind,eye blindness,Health,healthy living

कितनी कॉफी पीनी चाहिए?

Healthline के मुताबिक, कॉफी में कैफीन की मात्रा अलग-अलग हो सकती है। यानी कि कभी एक कप कॉफी में 50mg कैफीन तो कभी 400mg कैफीन हो सकती है। सामान्य कॉफी के कप में औसतन 100mg कैफीन होता है। कई विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि एक दिन में लगभग 400mg कैफीन यानी लगभग 4 कप के बराबर होता है। मीडियम मात्रा में कैफीन पीना ना केवल आपकी आंखों के लिए बेहतर होता है बल्कि यह कई बीमारियों के जोखिम को भी कम करता है। कच्ची कॉफी बीन्स में क्लोरोजेनिक एसिड (सीजीए) होता है जो काफी अच्छा एंटीऑक्सिडेंट है जो ब्लडप्रेशर कम करने और ब्लड सर्कुलेशन कम करने में मदद करता है।

ये भी पढ़े :

# नर्वस सिस्टम को खराब कर देती हैं विटामिन बी12 की कमी, इन शाकाहारी आहार से करें शरीर में भरपाई

# जिम स्टैमिना बढ़ाने के लिए वर्कआउट से पहले लें ये 8 फूड्स, शरीर को मिलेगी एनर्जी

# क्या आपको भी परेशान कर रहे हैं मुंह के छाले, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

# इन फायदों को जानकर आप भी आज से ही सुनने लगेंगे संगीत, बदल जाएगी जिंदगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com