
साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड इवेंट फिल्म वॉर 2 इस गुरुवार रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स आफिस को उम्मीदें ₹50 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग की थीं, मौजूदा बुकिंग ट्रेंड्स ₹35–40 करोड़ के शुरुआती कलेक्शन की ओर इशारा कर रहे हैं।
वॉर 2, जो वॉर (2019) के छह साल बाद और यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त के रूप में आ रही है, इस बार इंडिपेंडेंस डे वीकेंड से ठीक पहले रिलीज़ हो रही है। पिछली फिल्म ने ₹53.35 करोड़ की ऐतिहासिक ओपनिंग ली थी और ₹300 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी, जिससे इस सीक्वल से भी बड़े आंकड़ों की उम्मीद थी।
हालांकि, शुरुआती एडवांस बुकिंग रिपोर्ट बताती हैं कि फिल्म की ओपनिंग ₹50–55 करोड़ की बजाय ₹35–40 करोड़ के बीच रह सकती है। इस बार रिलीज़ डेट सीधी राष्ट्रीय छुट्टी पर नहीं पड़ रही, जिसने वॉर की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।
कुछ लोग इस कम हाइप का कारण रजनीकांत की कुली की समानांतर रिलीज़ को मान रहे हैं, हालांकि कुली को हिन्दी बेल्ट में सीमित सिनेमाघरों के साथ सीमित शो मिले हैं, इसके बावजूद उसने वॉर 2 को हिन्दी बेल्ट में अच्छी टक्कर दी है, जिसके चलते वॉर 2 का कारोबार हिन्दी बेल्ट में प्रभावित हुआ है। कुली को माउथ पब्लिसिटी का भी लाभ हो रहा है। जो दर्शक फिल्म देख चुके हैं वे खुलकर इसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं, जूनियर एनटीआर की मौजूदगी दक्षिण भारतीय बाजार में फिल्म की पहुंच को और बढ़ा रही है।
वहीं दूसरी ओर वॉर 2 को दर्शकों और समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसके चलते उसका कारोबार प्रभावित होने लगा है, इसके बावजूद स्पॉट बुकिंग का सहयोग फिल्म को ₹35 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचाने में मदद कर सकता है।














