Lock Upp 2: कंगना रनौत के शो में मचेगा धमाल, कंटेस्टेंट्स के पसीने छुड़ाने आएगी राखी सावंत

By: Pinki Tue, 28 Feb 2023 12:04:46

Lock Upp 2: कंगना रनौत के शो में मचेगा धमाल, कंटेस्टेंट्स के पसीने छुड़ाने आएगी राखी सावंत

एकता कपूर का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो लॉकअप का सीजन 2 जल्द शुरू होने वाला है। शो का पहली सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ था लेकिन इस बार एकता अपने शो को सीधा टीवी पर ऑन एयर करेंगी। इतना ही नहीं, शो को पहले से भी ज्यादा वाइल्ड बनाने की तैयारी चल रही है। इस बीच खबर है कि शो के मेकर्स ने कंगना रनौत की कैद में बंद होने के लिए राखी सावंत को अप्रोच किया है और दावा है कि राखी ने इसके लिए हा भी कर दी है।

दरअसल, बिग बॉस को फॉलो करने वाले एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर लॉकअप से जुड़ी जानकारी शेयर की है। इस पेज पर अब तक कई लॉकअप कंटेस्टेंट से जुड़े अपडेट दिए गए हैं और अब यहां पर बताया गया है कि एकता कपूर ने अपने शो के लिए राखी सावंत को बुलाया है। दावा है कि राखी सावंत इस शो में आने के लिए लगभग 80 प्रतिशत राजी भी हो गई हैं। ऐसा होता है तो राखी बिग बॉस की तरह कंगना के शो में भी तहलका मचा देंगी। राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में अपनी पर्सनल लाइफ पर कई खुलासे किए थे और अब वह लॉकअप में भी ऐसा कर सकती हैं।

rakhi sawant,kangana ranatu show,lock upp,rakhi sawant news in hindi,rakhi sawant controversy,rakhi sawant husband name,rakhi sawant husband in jail,tv gossips in hindi,ekta kapoor show

लॉक अप के पहले सीजन को कंगना रनोट ने होस्ट किया था। इस सीजन को भी वही होस्ट करने वाली हैं। खबर है कि लॉक अप 2 पहले से ज्यादा लंबा चलने वाला है। जहां फर्स्ट सीजन 72 दिनों तक चला था, वहीं सेकेंड सीजन 90 दिनों तक चलेगा। इसके साथ ही शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर कुछ बदलाव के साथ 'लॉक अप 2' की शुरुआत करेंगी।

बता दें कि इन दिनों राखी सावंत एक म्यूजिक वीडियों शूट कर रही हैं। इस म्यूजिक वीडियो की खास बात यह है कि यह गाना खुद राखी की जिंदगी पर है। सूत्रों की मानें तो ये उनका अबतक का सबसे महंगा शूट होने वाला है। हमेशा चर्चा मैं रहने वाली राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार और चर्चा में हैं। दरअसल उनके पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ राखी सावंत ने केस दर्ज किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com