सनी लियोन आज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। सनी का जन्म कनाडा में हुआ था। वे एक भारतीय सिख परिवार में पैदा हुई थी। उनका पूरा बचपन भारत के बाहर बीता। आपको बता दें कि सनी अमेरिका में एडल्ट फिल्मों में काम करने के कई सालों बाद भारत लौटीं। उन्होंने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 5 में हिस्सा लेकर मनोरंजन जगत की दुनिया में कदम रखा। शो के दौरान सनी को एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट की थ्रिलर फिल्म जिस्म-2 ऑफर हुई। सनी ने इसे स्वीकार करने में जरा भी देर नहीं की।
इसके साथ ही उनकी बड़े पर्दे की यात्रा शुरू हो गई। सनी अब तक कई फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। वे जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला और मस्तीजादे जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके अलावा सनी एमटीवी के शो रोडीज में भी मेंटर के रूप में दिखती हैं। सनी ने पिछले दिनों मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की “कैनेडी” फिल्म के प्रीमियर के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में शिरकत की थी।
सनी का असल नाम है करनजीत कौर वोहरा
अब एक इंटरव्यू में सनी ने अपने नाम के पीछे की कहानी बताई। दरअसल सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। सनी ने इसलिए अपना नाम बदला था क्योंकि उन्हें यह कुछ खास पसंद नहीं था और उन्हें असली पहचान भी छिपानी थी। सनी ने बताया कि सनी मेरे भाई का निकनेम है। उसका नाम संदीप सिंह है। हम उसे सनी बुलाते हैं।
मेरी मां को यह बात पसंद नहीं आई कि मैंने अपना नाम सनी रखा। उन्होंने कहा कि सभी नामों में से मैंने वही नाम क्यों चुना तो मैंने कहा क्योंकि मेरे दिमाग में उस वक्त यही नाम आया। बाद में एक मैगजिन ने मेरा लास्ट नाम चुना और मैंने उसे मान लिया। मेरी मां को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया क्योंकि मैंने अपने भाई के नाम पर अपना नाम रखा।