बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं और अक्सर नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर बोलती हैं। वहीं, हाल ही में सलमान खान ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और कंगना पर तंज कसते नजर आए। सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जब उनसे नेपोटिज्म पर सवाल किया गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उनके पिता मुंबई नहीं आते, तो वे किसान होते।
नेपोटिज्म पर सलमान खान का बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान जब सलमान खान से नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "इस दुनिया में कोई भी इंसान पूरी तरह अपने दम पर नहीं बनता, यह सब टीम वर्क का नतीजा होता है। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते, तो शायद मैं वहां खेती कर रहा होता। उनका फैसला था कि उन्होंने यहां आकर फिल्म इंडस्ट्री में काम किया, जिससे मेरे लिए रास्ते खुले। अब मैं उनका बेटा हूं, मेरे पास दो ही विकल्प थे—या तो मैं वापस चला जाता या यहीं अपने करियर को आगे बढ़ाता।"
सलमान ने आगे कहा, "लोग इसे नए-नए नाम देते हैं, जैसे कि आप लोग अक्सर ‘नेपोटिज्म’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। मुझे यह शब्द पसंद है।"
कंगना रनौत को लेकर सलमान खान का मजाकिया कमेंट
इसी इवेंट के दौरान जब सलमान खान से रवीना टंडन की बेटी राशा के बॉलीवुड डेब्यू पर सवाल किया गया, तो उन्होंने गलती से कंगना रनौत का नाम सुन लिया। इस पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने कहा, "कंगना की बेटी आ रही है?" फिर हंसते हुए जोड़ा, "उन्हें अपनी बेटी को कुछ और करवाना पड़ेगा।"
सलमान का यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इसे अलग-अलग तरीके से इंटरप्रेट कर रहे हैं।