बारां। देशभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। देश भर के ईदगाह में सोमवार को नमाज अदा की गई। राजस्थान के बारां में भी ईद की नमाज के पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई मई। इस दौरान कुछ युवकों ने फिलिस्तीन के समर्थन और इजराइल के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन और पुलिस से जुड़े आला अधिकारियों ने तुरन्त घटनाक्रम पर एक्शन लिया।
पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो फुटेज तैयार करवाए हैं, जिनमें से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जितने लोग पहचान में आएंगे, उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, अब इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बारां कोतवाली थाना अधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि घटनाक्रम के दौरान वे स्वयं ईदगाह पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ युवकों ने झंडे, पोस्टर व बैनर फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए। नारेबाजी भी की गई। इस संबंध में उन्होंने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना की जांच की जाएगी।
वहीं, बारां पुलिस उपअधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि नमाज की अनुमति दी गई थी और प्रशासन ने भी उसी को लेकर तैयारी की थी। अचानक से इन लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे के साथ नारेबाजी शुरू कर दी। इस पूरे मामले में यह देखा जाएगा कि यह लोग किसी विशेष संगठन से जुड़े हुए तो नहीं हैं। कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।