बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी धुआंधार कमाई लगातार जारी है। फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को 'पठान' ने डबल डिजिट में कमाई की है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, 9वें दिन 'पठान' का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन करीब 15.50 करोड़ रहा। 9 दिनों का कलेक्शन मिलाकर 'पठान' अब तक 364 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।'
वहीं, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो यह आंकड़ा 700 करोड़ रुपये को पार कर गया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 9वें दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है। रमेश बाला के मुताबिक, 9 दिन में पठान ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इस हिसाब से देखा जाए, तो शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होती नजर आएगी।
शाहरुख खान की चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी धांसू रही। ये शाहरुख खान के करियर की पहली एक्शन फिल्म है। 57 की उम्र में शाहरुख खान ने फिल्म में इतना जबरदस्त एक्शन किया कि देखने वाले बस देखते रह गए। 'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल अदा किया है। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) का कैमियो भी है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।