
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए वह दिन बेहद दर्दनाक था जब अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हुआ। उनकी असमय विदाई ने न केवल परिवार बल्कि उनके चाहने वालों को भी गहरे सदमे में डाल दिया। पति पराग त्यागी के लिए यह क्षति बेहद भारी रही और उन्हें सामान्य जीवन में लौटने में लंबा समय लग गया। फैंस लगातार उन्हें सहानुभूति और हिम्मत देते रहे। अब पराग त्यागी ने पत्नी की याद को हमेशा के लिए दिल में संजोने का एक खास कदम उठाया है – उन्होंने शेफाली की तस्वीर का टैटू अपने सीने पर गुदवाया।
टैटू से जताया सच्चे प्यार का इज़हार
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में पराग त्यागी टैटू बनवाते नज़र आ रहे हैं। क्लिप के आखिर में दिखता है कि उन्होंने अपनी छाती पर शेफाली का चेहरा उकेरवा लिया है। टैटू आर्टिस्ट ने भी इस अनुभव को अपने लिए बेहद खास बताते हुए कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि इस भावुक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन पाए। वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है और फैंस पराग के इस कदम को सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें ढेर सारा प्यार और समर्थन भेज रहे हैं।
शेफाली का सपना पूरा करने की दिशा में पहला कदम
12 अगस्त को, अपनी शादी की सालगिरह पर, पराग त्यागी ने पत्नी की अनुपस्थिति में यह दिन मनाया और फैंस के साथ शेफाली का एक अधूरा सपना साझा किया। उन्होंने बताया कि शेफाली हमेशा से एक एनजीओ शुरू करना चाहती थीं, जो नन्ही बच्चियों की शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करे।
इस सपने को साकार करने के लिए पराग ने उसी दिन "शेफाली जरीवाला राइज़ फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट" नाम से एक फाउंडेशन रजिस्टर्ड कराया। खास बात यह रही कि उन्होंने फाउंडेशन के जरिए पहली बच्ची का स्कूल में दाखिला भी करवा दिया। इस खुशी को पराग ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा किया।
नई पहल के जरिए जीती रहेंगी यादें
फाउंडेशन की गतिविधियों के लिए पराग त्यागी ने एक और पहल की है। उन्होंने यूट्यूब पर अपना पॉडकास्ट चैनल शुरू किया है, जिससे आने वाली आय इस संस्था के फंड में जाएगी। पराग का कहना है कि यह सिर्फ शेफाली की स्मृति को जीवित रखने का तरीका नहीं है, बल्कि समाज में बदलाव की दिशा में एक कदम भी है।














