
शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और फैंस के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। महज 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो जाना हर किसी के लिए किसी सदमे से कम नहीं। इस दिल तोड़ देने वाले हादसे के बाद उनके पति पराग त्यागी गहरे गम में डूबे हुए हैं। वह हर पल शेफाली की यादों में खोए रहते हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं।
अब पराग ने एक और भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शेफाली, पराग और उनके प्यारे डॉग सिंबा—तीनों के हाथ आपस में जुड़े दिखते हैं। ये पल एक साथ बिताए गए बेशकीमती लम्हों की तरह फिज़ाओं में बिखर गए हैं। वीडियो के साथ पराग ने लिखा है – "Together Forever"। इस लाइन के पीछे छिपे दर्द को समझना शायद हर किसी के बस की बात नहीं। वीडियो पर फैंस टूटकर कमेंट कर रहे हैं—किसी ने लिखा "ये दिल तोड़ने वाला है, भगवान आपको शक्ति दे," तो कोई बोला "हमेशा हिम्मती बने रहिए।"
शेफाली की मौत के बाद यह खबर भी सामने आई थी कि उनका पेट डॉग सिंबा की तबीयत खराब हो गई है, लेकिन पराग ने इन खबरों को खारिज करते हुए एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें सिंबा पूरे होश में और भावनात्मक रूप से अपनी मम्मी शेफाली के अंतिम संस्कार की सभी रस्मों में शामिल होता नजर आया। पराग ने उस वीडियो के साथ लिखा—“वो अपनी मां के सारे रिचुअल पूरा कर रहा है।” जिसने हर किसी को भावुक कर दिया।
हर जन्म में साथ निभाने का वादा
कुछ ही दिन पहले पराग ने शेफाली के लिए एक और इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने कुछ यादगार तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— "परी... मैं तुम्हें हर जन्म में खोज लूंगा, हर बार तुमसे प्यार करूंगा। मेरी गुंडी, मेरी छोकरी... मैं तुझसे हमेशा प्यार करता रहूंगा।"
इन पंक्तियों में जो सच्चा प्रेम और टूटन है, उसने सोशल मीडिया पर कई दिलों को नम कर दिया।
बता दें कि शेफाली का निधन 27 जून को हुआ था, लेकिन आज भी यह खबर फैंस और उनके करीबी लोगों के लिए एक गहरा घाव बनी हुई है। लोग अभी भी इस दर्द से उबर नहीं पाए हैं, और शायद कभी उबर भी नहीं पाएंगे।














