Drugs Case : भारती सिंह और हर्ष को मिली बेल से नाखुश NCB, कहा- 'समाज के लिए ये खतरनाक है'

By: Pinki Sat, 25 Sept 2021 10:25:23

 Drugs Case : भारती सिंह और हर्ष को मिली बेल से नाखुश NCB, कहा-  'समाज के लिए ये खतरनाक है'

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनके केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कई नामी हस्तियों के यहां दाबिश दी और कई को हिरासत में भी लिया। इनमें कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाछिया (Harsh Limbachiya) का नाम भी शामिल है। पिछले साल 21 नवंबर को उनके घर से एनसीबी को मारिजुआना मिला था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी के बाद ड्रग्स रखने और उसके सेवन के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया था। भारती और हर्ष को कुछ दिनों के बाद ही उस वक्त कोर्ट से जमानत दे दी गई थी। हालांकि इस जमानत से एनसीबी बिलकुल खुश नहीं है। अपनी नाराजगी का जिक्र हालिया एक केस के दौरान एनसीबी ने मुंबई की एक सेशन कोर्ट में किया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया का एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी भारती और हर्ष को ड्रग्स केस में मिली जमानत के फैसले से खुश नहीं है।

गुरुवार को सेशन कोर्ट में एनसीबी ने मजिस्ट्रेट के कोर्ट ऑर्डर पर बात करते हुए कहा कि भारती सिंह और हर्ष को ड्रग्स केस में जमानत मिलना सोसाइटी के लिए एक खतरनाक सिग्नल है। यह दर्शाता है कि हाई प्रोफाइल वाले आरोपी आसानी से छूट जाते हैं।

दरअसल, एनसीबी ने यह बात कोर्ट में तब कही, जब वह ड्रग्स केस के एक अन्य आरोपी को लेकर कोर्ट सुनवाई के लिए पहुंचे थे।

आपको बता दे, 21 नवंबर 2020 को एनसीबी को भारती और हर्ष के अंधेरी स्थित घर से 86.50 ग्राम मारिजुआना बरामद हुई थी।

भारती और हर्ष ने यह स्वीकार किया था कि वह दोनों गांजा लेते हैं। इसके बाद भारती और हर्ष को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि अगले ही दिन यानी 22 नवंबर को भारती और हर्ष को जमानत दे दी गई थी।

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें जमानत इसलिए दी थी क्योंकि एनसीबी की तरफ से कोर्ट में कोई पुख्ता सबूत हर्ष और भारती सिंह के खिलाफ दायर नहीं किए गए थे। भारती और हर्ष को 15-15 हजार रुपये जमा कराने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com