
2023 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'द ट्रायल' से OTT की दुनिया में एक बार फिर छा जाने वाली काजोल अब इस शो के दूसरे सीज़न के साथ वापस लौट रही हैं। डिज़्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित इस लीगल ड्रामा को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली थी। कई लोगों ने इसे काजोल के करियर का नया अध्याय बताया था, और अब 'द ट्रायल सीज़न 2' की आधिकारिक घोषणा खुद एक्ट्रेस ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में कर दी है। इस बार उन्होंने उन सवालों पर भी चुटकी ली है, जो बार-बार उनके 'कमबैक' को लेकर उठते रहे हैं।
"कमबैक फिर से? मैं गई ही कब थी!" — काजोल का सधा हुआ तंज
काजोल ने हाल ही में डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ एक क्रिएटिव वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह बेहद मज़ेदार मूड में नज़र आईं। वीडियो में वह कहती हैं, "बताओ क्या करना है?" — और उन्हें एक कार्ड दिया जाता है जिसे पढ़ते ही उनका रिएक्शन बदल जाता है। कार्ड पर लिखा होता है: “कमबैक का स्वागत करें…”
इसे पढ़ते ही काजोल भड़क उठती हैं। तीखी आवाज़ में कहती हैं: "कमबैक? फिर से? कितनी बार करूं मैं कमबैक! मैं लगातार काम कर रही हूं, फिर भी लोग कहते हैं कि मैं वापसी कर रही हूं। गई कहां थी मैं?" इस रिएक्शन में उनके अभिनय की सहजता तो दिखती ही है, लेकिन ये लाइनें उन तमाम ट्रोल्स और अटकलों को भी जवाब देती हैं जो आए दिन उनके करियर पर सवाल उठाते हैं।
फिर आया ट्विस्ट — जब असलियत सामने आई तो काजोल हंसी नहीं रोक पाईं
वीडियो में जब काजोल गुस्से में कार्ड पलटती हैं, तो उन्हें असली मैसेज समझ आता है। दरअसल, वह "कमबैक" उनकी रियल लाइफ से नहीं, बल्कि 'द ट्रायल' वेब सीरीज़ के सीज़न 2 से जुड़ा था। जैसे ही उन्हें यह बात समझ आती है, उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आती है। फिर वे बड़े ही उत्साह से कहती हैं: "मैं वापस आ रही हूं... मेरे शो 'द ट्रायल सीजन 2' के साथ — प्यार, कानून और धोखा!" उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस भी इस खबर से खुश और उत्साहित नज़र आए।
'द ट्रायल' की कहानी: जब एक पत्नी ने खुद संभाला न्याय का मोर्चा
‘द ट्रायल’ में काजोल ने नयोनिका सेनगुप्ता नाम की वकील की भूमिका निभाई थी। जब उसके पति पर घोटाले का आरोप लगता है और उसे जेल भेज दिया जाता है, तब नयोनिका खुद उसकी पैरवी करने का फैसला करती है। अपने करियर और पारिवारिक जीवन के बीच जूझती नयोनिका को जब पति और उसकी लॉ फर्म के बारे में कई चौंकाने वाले सच पता चलते हैं, तो उसकी जिंदगी की दिशा ही बदल जाती है। सीरीज़ में इमोशनल ड्रामा और कोर्ट रूम थ्रिल का अनोखा मिश्रण है।
कब आएगा 'द ट्रायल सीजन 2'? जानिए रिलीज़ डेट
'द ट्रायल' का दूसरा सीजन 19 सितंबर 2025 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। हालांकि अब तक सीजन 2 का टीज़र या फर्स्ट लुक रिलीज़ नहीं किया गया है, लेकिन काजोल के इस मजेदार वीडियो ने दर्शकों की उम्मीदें और उत्सुकता दोनों को हवा दे दी है।
काजोल की 'वापसी' से ज्यादा, एक नई शुरुआत की झलक
चाहे कमबैक की बहस हो या किरदार में गहराई, काजोल ने 'द ट्रायल' के जरिए ये साबित कर दिया है कि टैलेंट उम्र या ट्रेंड पर निर्भर नहीं करता। अब जब सीज़न 2 की घोषणा हो चुकी है, तो देखना दिलचस्प होगा कि नयोनिका सेनगुप्ता की कहानी किस मोड़ पर जाती है। और हां, अब शायद किसी को यह कहने से पहले दो बार सोचना पड़ेगा कि काजोल "वापसी" कर रही हैं — क्योंकि वो कहीं गई ही नहीं थीं।














