
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' ने 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की। इस मौके पर रजनीकांत की 'कुली' भी रिलीज़ हुई, और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे के कड़ी प्रतिस्पर्धी साबित हो रही हैं। 'वॉर 2' में पहली बार ऋतिक और एनटीआर को साथ देखकर फैंस उत्साहित हैं। अब फिल्म के रविवार के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो दर्शाते हैं कि फिल्म की कमाई लगातार मजबूत बनी हुई है।
संडे को 'वॉर 2' ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया
'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ और आशुतोष राणा जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया गया है। ओपनिंग डे पर 'वॉर 2' ने 52 करोड़ रुपये से कमाई की शुरुआत की थी। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 11वें दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कलेक्शन किया है। इस तरह अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 221.00 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, 'कुली' ने रविवार को 10.75 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की और अब तक 256.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
डे-वाईज़ कलेक्शन की झलक
ऋतिक और एनटीआर की 'वॉर 2' का दिनवार कलेक्शन इस प्रकार है:
डे 1: 52 करोड़ रुपये
डे 2: 57.85 करोड़ रुपये
डे 3: 33.25 करोड़ रुपये
डे 4: 32.65 करोड़ रुपये
डे 5: 8.75 करोड़ रुपये
डे 6: 9 करोड़ रुपये
डे 7: 5.75 करोड़ रुपये
डे 8: 5 करोड़ रुपये
डे 9: 4 करोड़ रुपये
डे 10: 6.25 करोड़ रुपये
डे 11: 6.50 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
कुल कलेक्शन: 221.00 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
फिल्म की बढ़ती कमाई दर्शाती है कि 'वॉर 2' ने रिलीज़ के शुरुआती हफ्तों में ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है। साथ ही, 'कुली' जैसी बड़ी फिल्म के सामने भी यह फिल्म दर्शकों की पसंद में शीर्ष पर बनी हुई है।














