रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। सूर्यवंशी ने विदेशों में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म को भारत में 4000 से अधिक स्क्रिन पर रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया है। कई जगहों पर धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ी। धीमी शुरुआत का वजह बताया जा रहा है कि फिल्म को कई जगहों पर सुबह देर से शुरू किया गया।
अक्षय कुमार के लिए बहुत खास सूर्यवंशी
अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी' के रिलीज होने से पहले फिल्म से एक स्लिट शेयर करते हुए बताया कि ये एक्शन फिल्म बहुत खास है। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने फिल्मी करियर में कई एक्शन फिल्में की है जिसमें हेलीकॉप्टर, बिल्डिंग से कूदना, बाइक से पकड़ना। सूर्यवंशी कई मामलों में मेरे लिए बहुत खास है। ये मेरे लिए पुराने ओल्ड स्कूल जैसा है लेकिन बड़े पैमाने पर, कल सिनेमाघरों मे रिलीज हो रही है।'
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कटरीना कैफ (Katrina Kaif), गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं। 'सूर्यवंशी' को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।