अपने रेस्ट्रॉन्ट में प्रियंका चोपड़ा ने किया कटरीना-विकी का जोरदार स्वागत, इम्प्रैस हुए दोनों

By: Pinki Fri, 13 May 2022 09:45:37

अपने रेस्ट्रॉन्ट में प्रियंका चोपड़ा ने किया कटरीना-विकी का जोरदार स्वागत, इम्प्रैस हुए दोनों

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को 5 महीने पूरे हो चुके है। दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान के स्वाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट, बरवाड़ा में शादी की थी। अब कपल शादी के 5 महीने पूरे होने का जश्न मना रहा है। कटरीना और विक्की न्यू यॉर्क में खूब क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वहां से कपल ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। अब कटरीना ने न्यू यॉर्क स्थित प्रियंका के रेस्ट्रॉन्ट Sona से अपनी और विकी कौशल की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं। तस्वीरों में कटरीना ने दिखाया कि उनका वहां किस तरह स्वागत किया गया और क्या-क्या लजीज डिशेज ट्राई कीं।

प्रियंका चोपड़ा की इस मेहमान नवाजी से कटरीना कैफ इम्प्रैस हो गईं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर में प्रियंका को टैग करते हुए लिखा, 'घर से दूर, दूसरा घर। प्रियंका तुम जो भी करती हो, कमाल का करती हो।' विकी कौशल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका के रेस्ट्रॉन्ट की तस्वीरें शेयर की हैं।

restaurant,priyanka chopra restaurant,katrina kaif,vicky kaushal,new york,bollywood news,entertainment

2 महीने की प्रेग्नेंट है कटरीना कैफ

वहीं हाल ही ऐसी खबरें आई थीं कि कटरीना कैफ 2 महीने की प्रेग्नेंट है, लेकिन कटरीना और विक्की की टीम ने इन खबरों को अफवाह बताया। टीम ने कहा कि कटरीना कैफ फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। कटरीना 'फोन भूत', 'मेरी क्रिसमस' और 'टाइगर 3' में दिखाई देंगी। उनके पास फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर के साथ एक सुपरहीरो फिल्म भी है। । वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'गोविंदा नाम मेरा', 'रौला' जैसे फिल्में अंडर प्रोडक्शन हैं। कटरीना और विक्की के इन अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का फैंस को बेहद इंतजार है।

ये भी पढ़े :

# 2 महीने की प्रेग्नेंट है कटरीना कैफ, पति विक्की कौशल ने बताया आखिर क्या है असली माजरा!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com