करण जौहर की पार्टी में नशे में धुत थे ये सेलिब्रिटीज! वीडियो देख यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल
By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 July 2019 10:27:45
फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में एक पार्टी दी, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मलाइका-अर्जुन (Malaika-Arjun), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), वरुण धवन (Varun Dhawan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और अयान मुखर्जी दिखे। शनिवार रात हुई इस पार्टी का एक वीडियो प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब करण जौहर समेत इन सितारों को ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में सभी सितारे जिस हालत में नजर आ रहे हैं उसके बाद यूजर्स का कहना है कि सभी नशे में धुत हैं। यही नहीं कई यूजर्स का तो कहना है कि विक्की कौशल का रिएक्शन ऐसा है जैसे वो ड्रग्स लेकर बैठे हों।
इनमें से उरी स्टार विक्की कौशल को देखकर तो लग रहा है कि वो ड्रग्स लेकर बैठे हैं। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल के खिलाफ यूजर्स जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की तस्वीर के साथ कमेंट करते हुए हाउस द जोश लिख रहे हैं। विक्की कौशल के पास डायरेक्टर अयान मुखर्जी बैठे हुए हैं। जैसे ही कैमरा उनके पास आता है वो हाथ से पीछे कुछ छुपाते हुए नजर आए।
यूजर्स ने अयान मुखर्जी को लेकर सवाल उठाया कि आखिर वो अचानक क्या छुपा रहे हैं। करण का वीडियो शूट देखकर सबसे ज्यादा रणबीर शॉक्ड नजर आए। दीपिका पादुकोण वैक्स स्टैच्यू की तरह पार्टी में खड़ी नजर आईं। करण की पार्टी में एक्स कपल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को देखना दिलचस्प था। यूजर्स ने रणबीर और दीपिका को भी खरी खोटी सुनाई और कहा कि 'दीपिका तुम रणबीर कपूर की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी और अब तुम उसके साथ मस्ती कर रही हो।'