AskSRK: 700-800 करोड़ नहीं इतनी हुई 'पठान' की अब तक की कमाई, शाहरुख खान ने खुद बताया

By: Pinki Sat, 04 Feb 2023 4:17:17

AskSRK: 700-800 करोड़ नहीं इतनी हुई 'पठान' की अब तक की कमाई, शाहरुख खान ने खुद बताया

एक तरफ शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख अपने फैन्स के साथ ऑनलाइन इंटरेक्शन करने में नहीं चूक रहे। शनिवार को उन्होंने एक बार फिर ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया और फैन्स के मजेदार सवालों के जवाब दिए। आपको बता दे, 'पठान' के प्रमोशन में शाहरुख ने शहर-शहर जाकर इवेंट अटेंड करने जैसे पुराने तरीकों को नहीं अपनाया। बल्कि सोशल मीडिया पर शाहरुख ने 'पठान' की रिलीज से पहले खूब बातें कीं। अब जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है तो एक बार फिर शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन के चलते फैन्स के मजेदार सवालों के जवाब दिया।

इतनी हुई पठान की रियल कमाई

एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि फिल्म का रियल कलेक्शन क्या है? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, '5000 करोड़ प्यार। 3000 करोड़ तारीफें। 3250 करोड़ हग्स... 2 बिलियन मुस्कुराहटें और अभी गिनती चल ही रही है। तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?' आपको बता दे, भारत में फिल्म ने 380 करोड़ का कारोबार कर लिया है वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर करीब 725 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

लड़की ने शाहरुख को दिया डेट का ऑफर

एक फीमेल यूजर ने शाहरुख खान को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैरिज प्रपोजल तो नहीं, लेकिन क्या मैं आपको वैलेंटाइन डे की डेट पर साथ चलने के लिए पूछ सकती हूं?'

इसका जवाब बड़े प्यार से देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'मैं डेट के तौर पर बहुत बोरिंग हूं...किसी कूल लड़के को ले जाओ और थिएटर में पठान देखना।'

सेकंड हाफ ने किया निराश


एक यूजर ने AskSRK सेशन में ट्वीट करते हुए कहा कि उसे 'पठान' का फर्स्ट हाफ तो अच्छा लगा, लेकिन सेकंड हाफ ने उसे निराश कर दिया। इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'कोई बात नहीं, अपनी अपनी पसंद होती है। पहला हाफ 'पठान' का देख लो और दूसरा हाफ ओटीटी पर किसी दूसरी फिल्म का देख लेना इस वीकेंड पर।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com