अक्षय कुमार की फिल्म 'ओमएजी 2' (OMG 2) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ट्विटर पर 'ओमएजी 2' को लेकर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म एक्सपर्ट क्रिस्टोफर कनगराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। ये फिल्म वूट/जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है।'
इस ट्वीट के बाद लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। अक्षय कुमार के फैंस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स का कहना है कि अक्षय कुमार लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से डर गए और ओटीटी पर फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स या अक्षय कुमार की तरफ से अभी तक कोई कोई बयान नहीं आया है।
आपको बता दे, अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज हुई 5 फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। साल 2023 में अभी एक ही फिल्म 'सेल्फी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई और वो भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं। वह 'ओएमजी 2' के अलावा 'बड़े मियां छोटे मियां', 'गोरखा', 'कैप्सूल गिल' जैसी कई फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।