इन घरेलू उपायों से करें बालों को स्ट्रेट, बचेगा पार्लर का महंगा खर्चा

By: Kratika Fri, 03 Feb 2023 12:49:53

इन घरेलू उपायों से करें बालों को स्ट्रेट, बचेगा पार्लर का महंगा खर्चा

बालों की स्टाइल को लेकर हर महिला की अपनी चॉइस होती हैं, किसी को घुंघराले बाल पसंद होते हैं तो किसी को स्ट्रेट। पिछले कुछ समय से बालों में स्ट्रेटनिंग करने का ट्रेंड बढ़ गया है। स्ट्रेट बाल हर तरह के आउटफिट को सूट करते हैं। जितना ये ट्रडिशनल लुक के साथ जंचते हैं, उतना ही वेस्टर्न वियर के साथ भी। ऐसे में महिलाएं अपने घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने के लिए पार्लर का महंगा खर्चा करते हुए महंगे-महंगे ट्रीटमेंट करवाती हैं जिसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से बिना बालों को नुकसान पहुचाएं घर पर ही बालों को स्ट्रेट किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

tips to straighten your hair at home,beauty tips,beauty hacks

जैतून का तेल

जैतून के तेल के इस्तेमाल से बालों को सीधा किया जा सकता है। ऐसे में आप जैतून के तेल से बालों की जड़ों की मालिश करें। इसके बाद अपने बालों को ठंडे और साफ पानी से माइल्ड शैंपू के माध्यम से धोएं। ऐसा करने से सीधे हो सकते हैं।

tips to straighten your hair at home,beauty tips,beauty hacks

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी त्वचा और बालों के लिए एक बेहतरीन पैक है। बालों को स्ट्रेट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में अंडे का सफेद भाग मिलाएं। अब इसमें एक चम्मच चावल का आटा डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पैक को अपने बालों में ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं। उसके बाद बड़े वाले कंधे से बालों की कंघी करें और 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर इसे धो लें। धोने के बाद इस पर दूध का स्प्रे करें। 15 मिनट के बाद फिर से धो लें। यह प्रक्रिया दो-तीन बार करने के बाद ही आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा।

tips to straighten your hair at home,beauty tips,beauty hacks

अंडा

अंडे के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है। ऐसे में बता दें कि आप अपने बालों पर अंडा लगाकर कंघी करें। तकरीबन 1 घंटे बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से बाल लंबे और घने नजर आएंगे।

tips to straighten your hair at home,beauty tips,beauty hacks

लेमन जूस और कोकोनट मिल्क

लेमन जूस और कोकोनट मिल्क को अच्छी तरह से मिक्स कर 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। उसके बाद इसे बालों पर मास्क की तरह लगाकर 20 से 25 मिनट तक रहने दें। फिर शैंपू से धो लें। इस मास्क से आप पाएंगे चमकदार और स्ट्रेट हेयर।

tips to straighten your hair at home,beauty tips,beauty hacks

अरंडी का तेल

अरंडी के तेल के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है। ऐसे में आप एक स्प्रे बोतल में अरंडी का तेल और पानी को मिलाएं और बने मिश्रण को बालों पर स्प्रे करें। इससे बाल सीधे नजर आएंगे।

tips to straighten your hair at home,beauty tips,beauty hacks

केला और पपीता

केला और पपीता का मिश्रण आपके बालों को नरिश और कंडीशन करता है। केला में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इन दोनों के मिश्रण से आपके बाल प्राकृतिक रूप से सीधे हो जाएंगे।

tips to straighten your hair at home,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है। ऐसे में आप जड़ों में एलोवेरा जेल को लगाएं। और बने मिश्रण को थोड़े देर लगा छोड़ दें। अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से घुंघराले बालो की समस्या दूर होगी।

tips to straighten your hair at home,beauty tips,beauty hacks

दूध और शहद

दूध में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत बनाने का काम करता है। वहीं शहद बालों में नमी को लॉक करता है, जिससे फ्रिजी बालों की समस्या कम होती है। अगर आप नेचुरली बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं तो इन दो चीजों का इस्तेमाल करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com