महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बनते हैं दोमुंहे बाल, इन उपायों से दूर करें यह परेशानी

By: Neha Thu, 22 Dec 2022 10:58:30

महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बनते हैं दोमुंहे बाल, इन उपायों से दूर करें यह परेशानी

खूबसूरत बाल न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि बालों की अच्छी सेहत की भी निशानी होते हैं। वर्तमान समय में धूप, गर्मी, प्रदूषण, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की वजह से बालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिसमें से एक हैं दोमुंहे बाल। इसमें आपके बाल नीचे से दो मुंह ले लेते हैं और अलग-अलग ओर बढ़ने लगते हैं। कई बार इसकी वजह से बालों की ग्रोथ कम हो जाती हैं और कई बार तो इन्हें ट्रिम भी करवाना पड़ जाता हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर अपने बालों को संवारा जा सकता हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

split ends become a big problem for women get rid of this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

अंडे का इस्तेमाल

अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप कटोरे में एक अंडा, एक टी स्पून शहद और तीन टी स्पून्स ऑलिव ऑइल मिलाएं। इस मास्क को बालों पर आधे घंटे तक रहने दें और फिर अच्छी तरह शैंपू से धो लें।

split ends become a big problem for women get rid of this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

बीयर का इस्तेमाल

बीयर दोमुंहे बालों को कंट्रोल करने का काम करता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और शुगर हेयर-फॉलिकल्स को मजबूत करने में मदद करता है। साथ ही ये एक बहुत अच्छा कंडीशनर भी है जिससे बालों में चमक आती है और वे घने भी बनते हैं।

split ends become a big problem for women get rid of this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

पपीते का इस्तेमाल

पपीता स्किन के साथ साथ दोमुंहे बालों की समस्या को भी ठीक करता है। मास्क बनाने के लिए आप पके पपीते को दही के साथ अच्छी तरह से मिलाएं और बालों पर लगाएं। सूखने पर सिर को ठंडे पानी से धोएं फिर शैंपू कर लें।

split ends become a big problem for women get rid of this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

एवाकाडो का इस्तेमाल

एवाकाडो का पेस्ट बनाकर बालों पर उसका मास्क बनाकर लगाएं। एवाकाडो का ये मास्क 30 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें, फिर बाल धो लें। आप चाहें तो एवाकाडो के मास्क में गरम ऑलिव ऑयल भी मिक्स कर सकती हैं। ये मास्क हफ्ते में एक बार लगाएं।

split ends become a big problem for women get rid of this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

शहद का इस्तेमाल

बालों को मुलायम बनाने और ड्राइनेस हटाने के लिए शहद और दही को मिक्स करें और बालों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं। इसे करीब आधे घंटे तक बालों पर रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू के साथ वॉश कर लें।

split ends become a big problem for women get rid of this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

दूध का इस्तेमाल

दूध और क्रीम का संयोजन नमी प्रदान करता है और आपके बालों को चमकदार और कोमल बनाता है, जिससे बालों का टूटना समाप्त होता है। क्रीम का एक चम्मच और दूध का आधा कप एक साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण से अपने बालों को धोएं और इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ दें। 15 से 20 मिनट के बाद अपने बालो को पानी और फिर शैम्पू से धो लें।

split ends become a big problem for women get rid of this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

केले का इस्तेमाल

केले में पोटैशियम, जिंक, आयरन और विटामिन A, C और E भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों को पोषण देने के साथ टूटने से बचाता है। एक पके केले को अच्छी तरह से मैश कर लें और बालों में लगाएं। आधे घंटे तक बालों पर रहने दें और फिर शैंपू से धो लें।

split ends become a big problem for women get rid of this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

ऑयल मसाज

कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल और सरसों तेल को मिक्स करके बालों की जड़ों में क़रीब आधे घंटे तक मसाज करें। फिर इसे पूरे बालों में लगाकर गरम तौलिए से लपेट लें। 2 घंटे बाद बाल धो लें। ऐसा करने से दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com