चेहरे की शेप के अनुसार सेट करें अपनी आईब्रो, मिलेगा आकर्षक लुक

By: Neha Mon, 16 Jan 2023 8:28:12

चेहरे की शेप के अनुसार सेट करें अपनी आईब्रो, मिलेगा आकर्षक लुक

आपका चेहरा आपके पूरे लुक को प्रभावित करता हैं और इस लुक को पाने में आपकी मदद करती हैं सुंदर और घनी आईब्रो। आईब्रो को शेप देने से आपकी पर्सनलिटी उभरती है। आकर्षक और गुडलुकिंग दिखने के लिए ना सिर्फ महिलाएं बल्कि ज्यादातर पुरुष भी आईब्रोज को सेट करने के लिए पार्लर जाना नहीं भूलते हैं। परफेक्ट आइब्रो शेप चेहरे के फीचर्स को संतुलित करने के साथ-साथ आंखों की खूबसूरती को दोगुना कर देती है। आकर्षक लुक पाने के लिए अगर आइब्रो को शेप अपने चेहरे के आकार के हिसाब से दिया जाए, तो यह बेहतरीन रहेगा। अगर आपको यह नहीं पता कि किस तरह के चेहरे पर कैसी आइब्रो अच्छी लगती हैं, तो आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

set your eyebrows according to the shape of your face you will get an attractive look,beauty tips,beauty hacks

राउंड फेस शेप

राउंड-फेस शेप वाली महिलाओं का चेहरा एकदम गोल होता है और उन्हें कभी भी फ्लैट या गोल आइब्रो नहीं बनानी चाहिए। गोल शेप वाली महिलाओं के चेहरे पर एंगल्स और डेफिनेशन की कमी होती है, इसलिए ऐसी शेप उनके चेहरे को खराब दिखाती हैं। ऐसे शेप वाली महिलाओं को लंबा चेहरा और स्लिमर जॉलाइन का इल्यूजन क्रीएट करने के लिए सॉफ्ट लिफ्टेड आर्च का सहारा लेना चाहिए। बहुत ज्यादा शार्प एंगुलर आईब्रो से बचना चाहिए।

set your eyebrows according to the shape of your face you will get an attractive look,beauty tips,beauty hacks

लॉन्ग फेस शेप

अगर आपका फेस लम्बा है, तो आईब्रोज की थ्रेडिंग राउंड शेप में कराने की कोशिश करें। बता दें कि जहां लॉन्ग फेस पर राउंड आईब्रोज बेस्ट लुक देती हैं, वहीं किसी खास मौके पर आईब्रोज को हाईलाइट करके आप चेहरे की सुंदरता में भी चार चांद लगा सकते हैं।

set your eyebrows according to the shape of your face you will get an attractive look,beauty tips,beauty hacks

स्क्वायर शेप फेस

स्क्वायर शेप यानी चौकोर फेस वाली महिलाओं के फीचर्स डिफाइन्ड और जॉलाइन एंग्युलर होती है। इस शेप के चेहरे वाली महिलाओं की हेयरलाइन और जॉलाइन की विड्थ लगभग एक समान होती है। आपका चेहरा थोड़ा लंबा नजर आए इसके लिए आर्च को ऊपर उठाएं और आइब्रो को लंबा रखें। आईब्रो को ज्यादा पतला करवाने से बचें। लेंथेड टेल बनवाने से आपकी जॉलाइन स्लिमर दिखेगी। साथ ही आइब्रोज को एंग्युलर रखने की कोशिश करें ताकि आपका फेस नैचुरल दिखे।

set your eyebrows according to the shape of your face you will get an attractive look,beauty tips,beauty hacks

स्माल शेप फेस

अगर आपका फेस छोटा है तो छोटे फेस के लिए आईब्रोज को सामान्य से ज्यादा दूरी पर करवाना ठीक रहता है। अगर आपकी नाक लंबी है तो आईब्रोज को आप आईबोन से अधिक ऊपर बनवाएंगे तो आपके चेहरा बेहद खूबसूरत दिखेगा। इससे आपकी आंखे भी बड़ी दिखेगी। यूं तो आईब्रोज को पतली बनवाएं लेकिन अगर आंखें छोटी हैं, तो आईब्रोज मोटी बनवाना ठीक रहता है।

set your eyebrows according to the shape of your face you will get an attractive look,beauty tips,beauty hacks

डायमंड शेफ फेस

जिन महिलाओं के चीकबोन्स वाइड होते हैं, उनका चेहरे डायमंड शेप में होता है। ऐसे चेहरे की शेप वाली महिलाओं की हेयरलाइन नैरो होती है। डायमंड शेप फेस वाली महिलाओं को राउंड आइब्रो चुननी चाहिए। इसके अलावा आइब्रो में थोड़ा सा कर्व भी हो, तो वह चेहरे को बैलेंस दिखाएगा।

set your eyebrows according to the shape of your face you will get an attractive look,beauty tips,beauty hacks

हार्ट-शेप फेस

जिन महिलाओं का चेहरा हार्ट की शेप में होता है, उनकी चिन पॉइंटेड होती है। चेहरे के बीच की ओर ध्यान आकर्षित करने और अनुपात को संतुलित करने के लिए, स्लाइट कर्व के साथ सॉफ्ट शेप आइब्रो बनवाएं। ऐसे में माथे को छोटा दिखाने के लिए आइब्रो का शेप राउंड रखें। साथ ही भौहों को सॉफ्ट शेप और थोड़ा कर्व्ड रखें।

set your eyebrows according to the shape of your face you will get an attractive look,beauty tips,beauty hacks

ओवल शेप फेस

ऐसे चेहरे की लंबाई इसकी चौड़ाई से लगभग 1.5 गुना ज्यादा होती है। ऐसे चेहरों के लिए ड्रमैटिक आइब्रो की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है। ओवल शेप फेस पर सॉफ्ट एंगल्ड आइब्रो ज्यादा अच्छी लगती हैं। इसके साथ ही हाई आर्च आईब्रो भी आपके चेहरे पर बहुत अच्छी लगेंगी।

set your eyebrows according to the shape of your face you will get an attractive look,beauty tips,beauty hacks

ऑब्लॉन्ग शेप फेस

इस शेप के चेहरे वाली महिलाओं का माथा, गाल और जॉलाइन की चौड़ाई लगभग बराबर होती है। चेहरे की खूबसूरती को उभारने के लिए अपनी आइब्रोज को लंबा रखें। इससे आपके चेहरा थोड़ा अलग नजर आएगा और आईब्रो भी काफी सूट करेगी।

set your eyebrows according to the shape of your face you will get an attractive look,beauty tips,beauty hacks

नेचुरल आईब्रोज पर स्ट्रेट लुक

अगर आपकी आईब्रोज नेचुरली सीधी हैं और इनमें कोई कर्व नहीं है, तो आपके लिए स्ट्रेट आईब्रोज ट्राय करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आईब्रोज को सीधा रखने के साथ-साथ चौड़ाई पर भी ध्यान दें। साथ ही हाईलाइट करने के बाद स्ट्रेट आईब्रोज काफी अच्छा लुक देती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com