बालों की सेहत के लिए जरूरी हैं उनकी सही देखभाल, रात में सोने से पहले लगाएं ये चीजें

By: Neha Wed, 11 Jan 2023 6:47:13

बालों की सेहत के लिए जरूरी हैं उनकी सही देखभाल, रात में सोने से पहले लगाएं ये चीजें

हर लड़की के लिए उसके बाल बेहद कीमती होते हैं जो खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। सभी चाहते हैं कि उनके बाल लंबे, घने और चमकदार बने। खासतौर से प्रदूषण भरे इस माहौल में बालो का ख़ास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। इसके लिए महिलाएं दिन में कई तरह के प्रोडक्ट बालों पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अक्सर देखने को मिलता हैं कि कुछ महिलाएं रात को सोते समय बालों का सही ख्याल नहीं रखती हैं। जबकि आज के समय में बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें रात को सोने से पहले बालों में लगाना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में...

proper care is necessary for hair health apply these things before sleeping at night,beauty tips,beauty hacks

सीरम अप्लाई करें

कई लोग सिर्फ हेयर वॉश करने के बाद ही सीरम अप्लाई करते हैं। लेकिन बालों को पोषण देने के लिए रात के समय भी सीरम लगाना फायदेमंद हो सकता है।जी हां बालों पर रातभर सीरम लगाकर रखने से बालों पर पर्याप्त पोषण मिलता है। इससे बालों में नमी बनी रहती है। बाल में एक नई चमक भी आती है, इसके लिए आप अपने हाथ पर सीरम की कुछ बूंद लें। इसे अपने बालों की लेंथ पर लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल मुलायम नजर आएंगे।

proper care is necessary for hair health apply these things before sleeping at night,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जेल लगाएं

आप रात को बालों पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। रात को बालों में एलोवेरा लगाने से क्या होता है? एलोवेरा बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप रोजाना रात को बाल और स्कैल्प पर एलोवेरा जेल लगाएंगे, तो इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलेगा। बाल हाइड्रेट होंगे, बालों को नमी मिलेगी और बाल मुलायम भी बनेंगे। बालों पर एलोवेरा लगाने से ड्राई बालों से छुटकारा मिल सकता है। इसलिए अपने नाइट हेयर केयर रूटीन में एलोवेरा को जरूर शामिल करें।

proper care is necessary for hair health apply these things before sleeping at night,beauty tips,beauty hacks

मेथी पाउडर का तेल

इस तेल को लगाने से आपके बाल काले होने के साथ-साथ लंबे और घने होंगे। इस तेल को बनाने में जो सामग्रियां इस्तेमाल की जाती है वो आपके घर में आसानी से मिल जाताी है। सबसे पहले एक कढ़ाई या पैन में सरसों का तेल डालकर धीमी आंच में गर्म करें। हल्का गर्म हो जाने के बाद इसमें मेथी, कलौंजी डालें। जब ये थोड़ा पक जाएं तो इसमें हिना और आंवला पाउडर डाल दें। इसे थोड़ी देर के लिए पकाएं और फिर गैस बंद कर दें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए 15-20 के लिए ही छोड़ दें। इसके बाद इसे छानकर एक एयरटाइट कंटेनर में भर लें।

proper care is necessary for hair health apply these things before sleeping at night,beauty tips,beauty hacks

वैसलीन

आम तौर पर वैसलीन का इस्तेमाल ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाना होता है, लेकिन इसके और भी फायदे है जिनके बारें में आप शायद नहीं जानते होगे। जी हां इससे आप लंबे घने बाल भी आसानी से पा सकते है। इसके लिए नारियल तेल, वैसलीन और विटामिन ई कैप्सूल को आपस में मिलाए और अप्लाई करें।

proper care is necessary for hair health apply these things before sleeping at night,beauty tips,beauty hacks

हेयर मास्क अप्लाई करें

हेयर मास्क बालों के लिए बहुत जरूरी होता है। बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए हेयर मास्क लगाना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप फ्रूट हेयर मास्क आदि अप्लाई कर सकते हैं। आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले हेयर मास्क का भी यूज कर सकते हैं। हेयर मास्क से बालों को प्रोटीन मिलता है, जिससे बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं।

proper care is necessary for hair health apply these things before sleeping at night,beauty tips,beauty hacks

ऑयल मसाल करें

बालों को मजबूती प्रदान करने के लिए हेयर ऑयलिंग करना बहुत जरूरी होता है। अकसर लोग दिन में हेयर ऑयलिंग करना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन रात में बालों में तेल लगाने से बाल मजबूत बनते हैं। इसको लगाने के लिए आप रात में बालों में तेल से मसाज करें और सुबह किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

proper care is necessary for hair health apply these things before sleeping at night,beauty tips,beauty hacks

बादाम का तेल

आप अपने बालों पर रातभर बादाम का तेल लगाकर भी सो सकते हैं। बालों पर बादाम का तेल रात को लगाकर सोने से बालों का काफी लाभ मिल सकता है। दरअसल, बादाम के तेल में विटामिन ई होता है। विटामिन ई बालों को पोषण देता है और बालों को मुलायम बनता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com