सर्दियों में सेहत के साथ खूबसूरती भी देगा गुड़, आजमाए इसके ये फेस पैक

By: Neha Tue, 24 Jan 2023 4:02:36

सर्दियों में सेहत के साथ खूबसूरती भी देगा गुड़, आजमाए इसके ये फेस पैक

सर्दियों के मौसम में आप सभी ने गुड़ का सेवन तो किया ही होगा जिसे सेहत के लिहाज से बेहतरीन माना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही गुड़ सर्दियों में सेहत के साथ खूबसूरती भी देने का काम करता हैं। गुड़ चेहरे के लिए फायदेमंद होने के साथ स्किन को पोषण भी देता है। यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है और काले दाग-धब्बों तथा झाइयों के इलाज में भी मदद करता है। गुड़ का फेस पैक आपकी स्किन पर निखार लाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए गुड़ से बने कुछ फेस पैक लेकर आए हैं जिनकी मदद से चेहरे को रंगत देते हुए आकर्षक बनाया जा सकता हैं। आइये जानते है गुड़ से बने इन फेस पैक के बारे में...

jaggery will give beauty along with health in winter try this face pack

गुड़ और एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो आप सब जानते ही हैं। वहीं जब आप गुड़ और एलोवेरा जेल को एक साथ लगाते हैं तो ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद कर सकता है। यह पैक बनाने के लिए आप 1 चम्मच गुड़ का चूरा, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को लेकर कटोरी में तीनों को एक साथ अच्चे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पैक को फेस पर लगाकर 10-15 मिनट तक लगा कर रखें। जब पैक सूख जाए तो अपने फेस को नार्मल पानी से वॉश कर लें। आपको कुछ ही दिनों में इससे होने वाले फायदे नजर आएंगे।

jaggery will give beauty along with health in winter try this face pack

गुड़ और नारियल का तेल

गुड़ और नारियल तेल चेहरे पर लगाने से झुर्रियां की समस्या आसानी से दूर होती है और स्किन पर कसावट भी आती है। 1 चम्मच गुड़ का चूरा, 1/2 चम्मच तिल का तेल और चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 5 मिनट से लेकर 10 मिनट तक लगाएं। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश करें। लेकिन ध्यान रखें जिन लोगों की ऑयली स्किन है। उन लोगों को इस तरह स्किन पर गुड़ लगाने से बचना चाहिए।

jaggery will give beauty along with health in winter try this face pack

गुड़ और शहद

त्वचा रूखी हो गई है तो गुड़ एक ही बार में आपकी स्किन में सॉफ्टनेस ला सकता है। आप गुड़ का एक चम्मच चूरा लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और एक 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगा लें। करीब 20 से 25 मिनट लगाने के बाद चेहरा ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। आपको पहली ही बार में अपनी त्वचा में फर्क नजर आएगा। इसके बाद अपने चेहरे पर टोनर और मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। आप सप्ताह में कम से कम दो बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं और फर्क देखें।

jaggery will give beauty along with health in winter try this face pack

गुड़ और ब्लैक टी

गुड़ में मौजूद ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा को लचीला बनाता है। जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां दूर होती हैं। 1 चम्मच पिसे हुए गुड़ में 1 टीस्पून ब्लैक टी, 1 टीस्पून अंगूर का रस, एक चुटकी हल्दी समेत थोड़ा सा गुलाबजल मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे सामान्य पानी से धो लें।

jaggery will give beauty along with health in winter try this face pack

गुड़ और नींबू का रस

यह हमारे चेहरे से पिंपल्स को दूर करने में हेल्प करता है, इसलिए आप इसका प्रयोग जरुर कीजिये आप इसका सेवन करके भी इसका लाभ उठा सकती है। इसके अलावा आप इसका पेस्ट भी लगा सकती हैं। पेस्ट बनाने के लिए आप 1 चम्मच गुड़ को पेस्ट के रूप में तैयार कर लें और अब इसमें नींबू का रस, टमाटर का रस, चुटकी भर हल्दी और थोड़ा ग्रीन टी मिला लें और इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें और धो दें।

jaggery will give beauty along with health in winter try this face pack

गुड़ और चंदन पाउडर

चेहरे से झाइयां दूर करने के लिए गुड़ के साथ चंदन पाउडर का इस्तेमाल कार सकते हैं। इसके लिए गुड़ का चूरा 1 चम्मच, ताजी मलाई 1 चम्मच, चंदन पाउडर 1 चम्मच और शहद 1 चम्मच लेकर मिक्स करें, आपका फेस पैक तैयार करें। यह फेस पैक आपको 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखना है। इसके बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ करें और बादाम के तेल की कुछ बूंदें लेकर चेहरे और गर्दन पर मसाज करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com