
हमारे चेहरे की त्वचा पर छोटे छोटे रोमछिद्र या पोर्स होते हैं जो स्किन को सांस लेने में मदद करते हैं। इन्हीं पोर्स से पसीना और तेल निकलता है जो कि जरूरी भी हैं। लेकिन जब ये छिद्र बड़े हो जाते हैं तो दिक्कत बढ़ सकती हैं, इसे ओपन पोर्स की समस्या कहते हैं। त्वचा के ओपन पोर्स में गंदगी, ऑयल जमने की वजह से पिंपल्स और एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। पोर्स बड़े होने की समस्या ज्यादातर उन लोगों को होती है जिनकी स्किन काफी ऑइली है। ओपन पोर्स से मुक्ति पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का मदद ले सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के इन उपायों के बारे में...

दही
दही में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि स्किन के लिए भी बेहद लाभदायक है। दही से बनें फेस पैक लगाने से स्किन से डेड सेल्स हटते हैं, इसके अलावा इसके इस्तेमाल से ओपन पोर्स की समस्या भी दूर होती है। इसके लिए आप दही के पेस्ट को चेहरे पर लगाकर इसे 15 मिनट तक रहने दें। पेस्ट अच्छी तरह सूख जाने के बाद फेस को अच्छे तरह से धो लें। इससे चेहरे पर ओपन पोर्स कंट्रोल में रहेगा।

हल्दी-चंदन
हल्दी चंदन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इसके लिए एक बड़ा चम्मच चंदन, एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स कर लें। इस मिश्रण में गुलाब जल डालें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें।

टमाटर का रस
टमाटर को अच्छे तरह से पीसकर इसका रस निकाल लें और इसमें थोड़ा निंबू डाल दें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद चेहरे को धो लें। यह आपकी स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल कम करता है और आपके चेहरे पर ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण से मुहांसों और स्किन टैनिंग की समस्या दूर होती है। इसके अलावा यह त्वचा को साफ और कोमल बनाता है।

ब्राउन शुगर
त्वचा के ओपन पोर्स को कम करने के लिए दो चम्मच ब्राउन शुगर लें और इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद 10 मिनट के लिए रखें और बाद में पानी से धो लें।

अंडे का सफेद हिस्सा
अंडे के सफेद हिस्से से स्किन में निखार आती है और साथ ही ऑइल भी कंट्रोल होता है। नींबू में विटमिन सी पाया जाता है जो आपके त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अंडे के सफेद हिस्से और निंबू की मदद से चेहरे पर मौजूद ओपन पोर्स से आपको छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप अंडे का सफेद हिस्सा एक कटोरी में निकालें और इसमें थोड़ा सा नींबू के रस मिला दें। इसके बाद इसे पूरे चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट तक छोड़ दें। सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

एप्पल साइडर वेनिगर
आप इसे स्किन टोनर के रूप में रोज चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे स्किन के पोर्स छोटे होंगे और स्किन भी साफ होगी। इसे बनाने के लिये 1 चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर में 1 चम्मच पानी मिलाएं। फिर इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। फिर इसे सूखने दें।

मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह आपके त्वचा के लिए एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। इसी वजह से इसे चेहरे पर मौजूद ओपन पोर्स से निजात पाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा पानी मिलाकर इसे थोड़ा चिपचिपा पेस्ट बना लें इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स धीरे-धीरे कम हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो मुंहासे और एक्ने को कम करने में मदद करता है। यही नहीं इससे स्किन के पोर्स भी छोटे होते हैं। इसका पेस्ट बनाने के लिये 2 टीस्पून बेकिंग सोडा और 2 टीस्पून पानी मिलाएं। याद रहे पानी हल्का गरम होना चाहिये। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से मलें और 30 मिनट तक चेहरे पर रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इस रेमिडी को हफ्ते में 3 से 4 बार करें।

खीरे का रस
खीरा एक प्रकार का नेचुरल ऐस्ट्रिजेंट है और इसे ओपन पोर्स बंद होते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को हमेशा स्वस्थ रखने में आपकी मदद करते हैं। खीरे के रस में थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर इसे चेहरे पर लगाएं। यह ओपन पोर्स को प्रभावशाली तरीके से कम करता है।














