आंखों की खूबसूरती को बर्बाद कर सकते हैं डार्क सर्कल्स, इन घरेलू उपायों से करें इन्हें दूर
By: Ankur Tue, 04 July 2023 11:09:56
आपकी खूबसूरती आपके चेहरे से शुरू होती है जिसमें लोगों की सबसे पहली नजर आपकी आंखों की तरफ जाती हैं। आपकी आंखें लाख खूबसूरत हों लेकिन अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ जाएं तो खूबसूरत आंखें भी अपनी जादू नहीं दिखा पातीं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल होने पर चेहरे की चमक खो जाती है। शीशे के सामने खड़े होकर चेहरे पर डार्क सर्कल्स देखने से किसी का भी कॉन्फिडेंस गिर सकता है। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हेल्दी खाना खाने से चूक रहे हैं और घंटों लैपटॉप पर काम करने के लिए मजबूर हैं और यही आपके डार्क सर्कल्स का कारण बनता हैं। अगर आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव लाएं और घरेलू नुस्खों की मदद लें तो आप कुछ ही दिनों में इन काले घेरों को दूर कर सकते हैं। हम आपको यहां कुछ ऐसे ही घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाएंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...
ठंडा दूध
इससे स्किन ग्लोइंग ही नहीं बनती बल्कि डार्क सर्कल्स भी दूर होते हैं। आपको एक कॉटन को कटोरी में रखे ठंडे दूध में डुबोना है और फिर उसे डार्क सर्कल्स वाली जगह रखना है। 10 मिनट तक कॉटन को ऐसे ही रखे रहें और फिर सादे पानी से आंखें धो लें।
टमाटर
डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है। ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करताहै। साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है। टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है।
गुलाब जल
दूध की तरह गुलाब जल भी आपकी त्वचा और आंखों के लिए लाभप्रद है, इसलिए गुलाब जल को ठंडे दूध में बराबर मात्रा में मिलाकर रुई को भिगो लें। फिर उसे अपनी आंखों के ऊपर रखें। करीब 20 मिनट बाद रुई को हटा कर ताजे पानी से चेहरा धो लें। हर दिन अगर आप ऐसा करते हैं तो एक सप्ताह में आपके चेहरे से डार्क सर्कल कम होते दिख जाएंगे।
खीरा
खीरे की ठंडी स्लाइस को अपनी आंखों पर 10-15 मिनट के लिए रखने से इस समस्या को कम किया जा सकता है। खीरे में एंटी इन्फ्लेमेटरी और प्राकृतिक रूप से स्किन को गोरा करने वाले गुण पाए जाते हैं, जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा एक प्रभावी मॉइस्चराइजर है। एलोवेरा जेल लगाने से ये त्वचा के ढीले होने की संभावना कम हो जाती है, जिससे काले घेरे हल्के होने लगते हैं। इसके अलावा ये आंखों के नीचे पिगमेंटेशन को कम करता है। साथ ही इससे आंखों के आस-पास की त्वचा को ठंडक मिलती है और ये हेल्दी होते हैं। एलोवेरा जूस निकाल लें। फिर आंखों के नीचे एलोवेरा जेल को धीरे से लगाएं और 5-7 मिनट तक मालिश करें। फिर कुछ देर छोड़ दें और फिर पानी से अपना चेहरा धो लें।
टी बैग्स
अगर आंखों के आसपास काले घेरे हो गए हैं तो टीबैग सबसे आसानी से उपलब्ध और असरदार तरीकों में से एक हैं। इसके लिए चाय बनने के बाद टी-बैग को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। जब यह टी बैग ठंडे हो जाएं, फिर उन्हें अपनी आंखों पर रखकर ठंडा सेक लगाएं। 15-20 मिनट तक टीबैग को ऐसे ही आंखों के ऊपर रखे रखें। माना जाता है कि चाय में मौजूद कैफीन यहां की नसों पर प्रभाव डालती है। इससे आंखों के आसपास की नसों में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है और डार्क सर्कल दिखाई देना बंद हो जाते हैं।
आलू का रस
आलू भी डार्क सर्कल कम करने में मदद करता है। आलू को कद्दूकस कीजिए और जितना हो सके, आलू का जूस निकाल लीजिए। फिर थोड़ी सी रुई लीजिए। उसे आलू के रस में पूरी तरह भिगोकर आंखों पर रखिए। ध्यान रहे कि रुई उस पूरे हिस्से पर होनी चाहिए, जितना हिस्सा काला है। एक हफ्ते के अंदर आपको असर दिखने लगेगा।
संतरा
संतरे में भरपूर विटामिन सी होता है। आप इसके छिलकों को 3 से 4 दिन तक धूप में सुखा लें और पीसकर जार में रख लें। अब एक चम्मच पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं। हफ्ते में 2 से 3 बार इसे लगाएं। 2 हफ्ते में आपको फर्क दिखेगा।
शहद
शहद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स व मिनरल्स जैसे पौष्टिक तत्वों का खजाना है। यह त्वचा के लिए भोजन की तरह काम कर सकता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा संबंधी कई समस्याएं कम हो सकती है। दोनों आंखों के नीचे काले घेरे पर शहद की एक पतली परत लगा लें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
बादाम का तेल
बादाम में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है। आपको थोड़ा-सा बादाम का तेल लेकर डार्क सर्कल्स पर लगाना है और अब हल्के हाथों से मसाज करें। इसे धोने की बजाय यूं ही छोड़ दें। सुबह जब सोकर उठें, तो आंखें धो लें। हफ्तेभर में असर दिखना शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़े :
# मेकअप से जुड़ी ये गलतियां बन सकती हैं त्वचा के लिए घातक, बढ़ती उम्र में जरूर दें इनपर ध्यान
# बारिश के मौसम में पनपने लगती हैं मुंहासों की समस्या, इन उपायों से पाएं छुटकारा
# जेब के अलावा सेहत पर भी भारी पड़ता है टमाटर का अधिक सेवन, जानें इससे होने वाले नुकसान
# जा रहे हैं घूमने के लिए महाराष्ट्र, जरूर लें इन व्यंजनों के स्वाद का आनंद
# मॉनसून में और बढ़ जाती हैं उत्तराखंड की खूबसूरती, लेकिन इन जगहों पर घूमना पड़ सकता है भारी