आपको ग्लोइंग स्किन देने का काम करेगा बेसन, इस्तेमाल करें इससे बने ये फेस पैक

By: Neha Wed, 11 Jan 2023 6:53:56

आपको ग्लोइंग स्किन देने का काम करेगा बेसन, इस्तेमाल करें इससे बने ये फेस पैक

घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले आहार में से एक हैं बेसन जिससे कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही बेसन आपकी स्किन को रंगत देने का काम करता हैं। जी हां, बेसन के गुणों से स्किन के एक्ने, दाग-धब्बे, झाइयां और ब्लैकहेड्स को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। बेसन में क्लींजिंग के गुण होते हैं, जो त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करते हैं। बेसन के साथ बने प्राकृतिक फेस पैक चेहरे पर आवश्यक चमक प्रदान करने में भी मदद करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि स्किन पर बेसन का प्रयोग कैसे करें? ऐसे में आज हम आपको बेसन से बने कुछ फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता हैं और यह त्वचा की रंगत को निखारने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन फेस पैक के बारे में...

gram flour will work to give you glowing skin use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

बेसन और दही का फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए बेसन और दही फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन लें। अब इसमें एक चम्मच दही डालें। आप चाहें तो इसमें चुटकीभर हल्दी भी मिला सकते हैं। अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें। फिर आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं। बेसन और दही का फेस पैक त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और नमी को लॉक करता है।

gram flour will work to give you glowing skin use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

बेसन और हल्दी का फेस पैक

हल्दी और बेसन के साथ यह घर का बना फेस पैक आपको निखरी हुई त्वचा देने के लिए एक अच्छा उपाय है। बेसन एक पावर-पैक इंग्रेडिएंट है जो चेहरे को चमक देने और स्किन से अतिरिक्त ऑयल को दूर करने में मदद करता है। दूसरी ओर, हल्दी, चेहरे की खोई चमक को वापस लाती है, यह स्किन से दाग-धब्बों को हटाने का काम करती है, साथ ही स्किन सेल्स की दिक्कतों को दूर करती है। यह आपकी स्किन टोन को एक समान करने में भी मदद करती है। इसके लिए एक साफ कटोरे में 1 बड़ा चम्मच बेसन डालें।
हल्दी और पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। एक पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। इसे आंखों से दूर रखें। 15 - 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। ताजे पानी से अपना चेहरा धो लें और अच्छी तरह इस पैक को अपने चेहरे से छुड़ाएं। अगर जरूरत लगे तो इसके बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

gram flour will work to give you glowing skin use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

बेसन और केले का फेस पैक

केले में अच्छे फैट्स होते हैं जो स्किन को अंदर से पोषण देकर मॉइश्चराइज़ करते हैं। इसके अलावा ये कोलेजन और इलास्टिन के प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है जिससे स्किन पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं और स्किन टाइट और जवां लगती हैं। 1 पके केले को मैश कर लें, इसमें 2 बड़े चम्मच बेसन और 1 बड़ा चम्मच दूध डालकर एक स्मूद पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

gram flour will work to give you glowing skin use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

बेसन और मलाई का फेस पैक

बेसन और मलाई का फेस पैक ड्राई स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन लें। इसमें एक चम्मच मलाई, चुटकीभर हल्दी और कुछ बूंदे गुलाब जल की डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। लगभग 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं। बेसन और मलाई का कॉम्बिनेशन ड्राई स्किन के लिए बेस्ट होता है। मलाई में में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। इस फेस मास्क के प्रयोग से त्वचा खूबसूरत, मुलायम और चमकदार बनती है।

gram flour will work to give you glowing skin use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

बेसन और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

बेसन और मुल्तानी मिट्टी दोनों डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। धूप की वजह से टैनिंग और दाग-धब्बे का भी इलाज करते हैं, स्किन में होने वाले अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करते हैं। ऑयली स्किन वाले व्यक्ति के लिए त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं में मदद करता है। बेसन की तरह ही मुल्तानी मिट्टी में स्किन को और निखरा हुआ करने के गुण होते हैं। इसके लिए एक साफ कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और बेसन डालें। एक पेस्ट बनाने के लिए उसमे गुलाब जल डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। इसे 5 मिनट के लिए सेमी-ड्राय करें और फिर साफ उंगलियों से मसाज करें।

gram flour will work to give you glowing skin use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

बेसन और एलोवेरा जेल फेस पैक

एक चम्मच बेसन में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। एलोवेरा में काफी मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो हेल्दी, सॉफ्ट और स्मूद त्वचा पाने में मदद करता है। बेसन के साथ मिलकर ये सनबर्न और हाइपरपिगमेंटेशन को ठीक करने में मदद करता है।

gram flour will work to give you glowing skin use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

बेसन और टमाटर का फेस पैक

त्वचा को गोरा करने के लिए चेहरे के लिए बेसन मास्क में टमाटर का इस्तेमाल सबसे अच्छा उपाय है। टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और एसिड कील-मुंहासे के निशान और सनटैन का इलाज करने में मदद करते हैं। यह चमकदार दिखने वाली त्वचा को और भी चमका सकता है। बेसन की तरह टमाटर भी स्किन को निखारने के गुणों के लिए जाना जाता है। इसके लिए टमाटर का पेस्ट बनाने के लिए उसे काटकर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
फिर इसमें बेसन मिलाएं और एक पेस्ट बनाने के लिए इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। पूरे चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। इसे लगभग 10-15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। ताजे पानी से इसे धीरे से स्क्रब करके पैक को धोएं। अपने चेहरे को तौलिए से सुखाएं और नम चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com