परेशान कर रही हैं पैरों की रूखी त्वचा, इन टिप्स की मदद से दूर होगी

By: Neha Wed, 25 Jan 2023 3:18:22

परेशान कर रही हैं पैरों की रूखी त्वचा, इन टिप्स की मदद से दूर होगी

सर्दियों में सर्द हवाएं स्किन की नमी को तेजी से चुरा लेती हैं। कई बार तो क्रीम और लोशन लगाने के बाद भी हाथ, पैर और चेहरे से रूखापन नहीं जाता। खासतौर से पैरों की रूखी त्वचा ज्यादा परेशान करती हैं और इससे खुजली की समस्या खड़ी हो जाती हैं। कई बार पैर सूज जाते हैं या फिर दरार दिखने लग जाती है और पैरों में रूखेपन की वजह से चलना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी विंटर के मौसम में इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से पैरों की रूखी त्वचा को दूर करने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं किस तरह सर्दियों में मुलायम और कोमल त्वचा पाने के लिए आपको त्वचा का ख्याल रखना चाहिए।

dry skin of the feet is troubling with the help of these tips it will go away,beauty tips,beauty hacks

स्क्रब से हटाएं डेड स्किन सेल्स

अपने पैरों की रूखी त्वचा को खत्म करने के लिए आप घरेलू स्क्रब की मदद से सबसे पहले डेड स्किन सेल्स को हटाए। इसके लिए आप थोड़ा शहद, चीनी और गर्म पानी को एक साथ मिलाकर अपने पैरों पर लगाएं और अच्छी तरह से मसल कर डेड स्किन सेल्स को हटाए। यह आपके पैरों को मुलायम और चमकदार बना देगा और पैरों से डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएंगे। इसके साथ ही आप मॉश्चराइजर का भी जरूर इस्तेमाल करें। इससे पैरों का रूखापन कम होता है।

dry skin of the feet is troubling with the help of these tips it will go away,beauty tips,beauty hacks

लें एलोवेरा की मदद

एलर्जी के कारण भी पैरों की त्वचा ड्राय हो सकती है, इस समस्या को दूर करने के ल‍िए आप एलोवेरा का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल को आप पत्ते से न‍िकालकर सीधे पैर पर एप्लाई करें और 20 म‍िनट बाद पैरों को धो लें। आपको खुजली, त्वचा की पील‍िंग या क्रैक्स को नजरअंदाज नहीं करना चाह‍िए। अगर आपके पैरों का रूखापन क‍िसी मेड‍िकल कंडीशन के कारण है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाह‍िए। पैरों को रूखी त्वचा से बचाने के ल‍िए आपको उसे सूरज की क‍िरणों से बचाकर रखना चाह‍िए, यूवी रेज पैरों की त्वचा को रूखा बनाने का काम करते हैं।

dry skin of the feet is troubling with the help of these tips it will go away,beauty tips,beauty hacks

गर्म पानी मे रखें पैर

पैरों से रूखेपन को कम करने के लिए आप यह घरेलू नुस्खा भी आजमा सकते हैं। एक कटोरा या टब में अच्छे से गर्म पानी लेकर उसमें नींबू और शैंपू डालकर करीब 30 मिनिट तक पैर रखें और मसले। ऐसा करने से भी डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे, पैरों की रूखी त्वचा से भी आपको छुटकारा मिलेगा और पैर मुलायम व साफ दिखेंगे। ऐसा करने से भी डेड स्किन सेल्स जल्दी अपनी जगह छोड़ देंगे।

dry skin of the feet is troubling with the help of these tips it will go away,beauty tips,beauty hacks

प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल

प्यूमिक स्टोन प्राकृतिक लावा से बना पत्थर होता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को बहुत अच्छी तरह हटा देता है। पैरो में कड़े घट्टे (कैलस) हों तो उन्हें प्यूमिक स्टोन नर्म कर देता है। कैलस या त्वचा की मृत कोशिकाओं पर प्यूमिक स्टोन को सौम्यता से रगड़ें। सर्कुलर मोशन में और आगे-पीछे घुमाते हुए प्यूमिक स्टोन से अपनी त्वचा को साफ़ करें।

dry skin of the feet is troubling with the help of these tips it will go away,beauty tips,beauty hacks

मॉइश्चराइजर और तेल का करें इस्तेमाल

पैरों को रूखेपन से बचाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि मॉइश्चराइजर सर्दियों में रूखी त्वचा और फटे हुए पैरों से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार भूमिका अदा करते हैं। रूखी और सख्त त्वचा को मुलायम बनाने के लिए रोज रात में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। पैरों में मॉइश्चराइजर लगाकर मोजे पहनकर सोना चाहिए। मॉइश्चराइजर के अलावा आप नारियल तेल या बादाम तेल या फिर सरसों का तेल भी लगा सकते हैं। पैरों की अच्छे से मालिश जरूर करें क्योंकि इससे भी डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। पैरों की त्वचा भी मुलायम होती है और रूखेपन से भी छुटकारा मिलता है।

dry skin of the feet is troubling with the help of these tips it will go away,beauty tips,beauty hacks

पहने मोजे

विंटर सीजन रूखे पन से पैरों को बचाने के लिए मोजे पहना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि मोजे धूल मिट्टी को सीधे पैरों तक नहीं पहुंचने देते हैं। अगर आप ज्यादा देर तक खड़े हो रहे हैं या फिर कहीं बाहर जा रहे हैं तो आप कोशिश करेंगे की मोज़े जरूर पहने घर में चप्पल भी पहन कर रखें। साथी मोज़े भी जरूर पहने क्योंकि यहां आपको रूखेपन से भी बचाएंगे और पैरों को फटने से भी रुकेंगे।

dry skin of the feet is troubling with the help of these tips it will go away,beauty tips,beauty hacks

त्वचा को हाइड्रेट करें

आपको रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना चाह‍िए। रोजाना 8 से 10 ग‍िलास पानी का सेवन करें। पानी के अलावा भी आपको स्टार्च और चीनी मुक्त तरल पदार्थ का सेवन करना चाह‍िए। आप अपनी डाइट में नार‍ियल पानी, नींबू पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत से लोग त्वचा में हाइड्रेशन के ल‍िए जूस का सेवन करते हैं पर आपको बता दें क‍ि जूस में फल के रेशे मौजूद नहीं होते हैं एक्सपर्ट्स के मुताब‍िक उसे आप चीनी का घोल कह सकते हैं। आपको उसे अवॉइड करना चाह‍िए। त्वचा को तरल पदार्थ और पानी से हाइड्रेशन म‍िलेगा तो त्वचा में रूखापन नहीं नजर आएगा।

dry skin of the feet is troubling with the help of these tips it will go away,beauty tips,beauty hacks

सही फुटवेयर का करें चयन

विंटर सीजन में सही फूड अफेयर का चयन करना बहुत ही जरूरी है। वैसे तो आपको कोशिश करना चाहिए कि आप जूते या फिर पैरों को पूरी तरह से कवर करने वाले शूज पहने और हो सके तो मोजे भी जरुर पहनें। लेकिन अगर आप हिल्स या फिर सैंडल पहन रहे हैं तो आपको मॉइश्चराइजर लगाने के बाद ही फुटवियर पहनना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com