कैमिकल बेस्ड परफ्यूम से हो चुके हैं परेशान, इन नैचुरल तरीकों से बनाएं इसे घर पर
By: Ankur Mon, 03 July 2023 5:18:24
गर्मी के मौसम में चाहे हम कितना भी नहा ले लेकिन हमारे शरीर से पसीने की गंध जाती नहीं है। घर के बाहर निकलते ही पसीने आने लगते हैं, तो इसकी बदबू से छुटकारा पाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल काफी कॉमन होता है। सभी पानी पसंद और ब्रांड का परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं। लेकिन इन कैमिकल बेस्ड परफ्यूम की खुशबू भी चंद घंटों में खत्म हो जाती है। इसी के साथ कई बार लोगों को त्वचा पर जलन, खुजली और एलर्जिक रिएक्शन का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में आपको चाहिए कि नैचुरल तरीकों से बने परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाए। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से घर पर ही नैचुरल परफ्यूम तैयार किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में...
बादाम तेल का परफ्यूम
एक बॉटल लें और उसके अंदर, 2 चम्मच बादाम का तेल और 6 से 7 बूंद एसेंशियल ऑयल की डाल लें। एक मिनट के लिए अब इस बॉटल को शेक करते रहें। फिर किसी छाया वाली जगह में इस बॉटल को रख दें और लगभग 2 से 3 दिन के लिए वहीं छोड़ दें ताकि दोनों तेल आपस में मिल सकें और वह एक जगह जम सकें। जब 2 दिन हो जाएं तो इस सॉल्यूशन में दो चम्मच फिल्टर किया हुआ पानी मिक्स कर लें। अब इसे दो मिनट के लिए शेक कर लें और फिर सभी चीजों को एक फिल्टर की मदद से छान लें। इस परफ्यूम को अब एक स्टोर कर के रख लें। बस यह ध्यान रखें कि आपको इस बॉटल को एक हफ्ते के लिए गर्मी या लाइट से दूर रखना है। जब एक हफ्ते का समय हो जाए तो बॉटल लें और अगर उसके नीचे कुछ पार्टिकल जमा हो गए हैं तो उनको छान कर अलग कर दें। इसके लिए मेश फिल्टर का प्रयोग करें। अब इस नेचुरल परफ्यूम को एक खूबसूरत सी कांच की स्प्रे बॉटल में डाल लें। अब आप इसे अपने शरीर पर प्रयोग कर सकते हैं।
फूलों का परफ्यूम
सबसे पहले अपने मनपसंद फूलों को चुनें, लेकि ध्यान रहे आपके बाद एक स्ट्रॉन्ग खुशबू वाले फूल है। आप चाहे तो एक जैसे फूल, या अलग-अलग फूलों का भी चयन कर सकते हैं। इन सभी फूलों की पंखुड़ियां तोड़कर किसी साफ कांच के जार में रख दें। अब फूलों के ऊपर कैरियर ऑयल डाल दें और फिर इस डार को धीरे-धीरे हिलाकर मिला दें। जार को एक टाइट-फिटिंग ढक्कन के साथ सील करें और इसे ठंडे, अंधेरे स्थान पर रखें। पंखुड़ियों को लगभग फूल की पंखुड़ियों को 1 से 2 हफ्ते तक इस तेल में रहने दें। रोजाना 1 मिनट धीरे-धीरे इस जार को हिलाएं। 2 हफ्ते के बाद आप फूलों की पंखुड़ियों को हटाने के लिए एक महीन जालीदार छलनी का इस्तेमाल करें और तेल से फूल की पंखुड़ियों को अलग कर दें। अब एक-एक अलग ग्लास कंटेनर में, बराबर मात्रा में ऐल्कोहॉल और आसुत जल मिलाना है। यह मिश्रण आपके परफ्यूम को स्टोर और पतला करने में मदद करेगा। अब शराब और पानी के इस मिश्रण में फूल की खूशबू वाला कैरियल ऑयल डालकर इसे हल्के से हिलाते हुए मिलाएं। अगर जरूरत हो तो आप इसमें अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल मिला सकते हैं। बस आपको होममेड फूलों वाला परफ्यूम तैयार है, अब इस मिश्रण को कांच के एयर टाइट परफ्यूम बोतल में डालें और इस्तेमाल करें।
शिया बटर का परफ्यूम
घर पर डियोडेरेंट बनाने के लिए सबसे पहले शिया बटर और नारियल तेल लें और इसे एक जार या किसी भी पसंद के कंटेनर में रख लें। इसके बाद कंटेनर को पानी के साथ सॉस पैन में गैस पर रखें और तब तक गर्म करें जब तक कि सामाग्री पिघल न जाए। फिर कंटेनर को गैस से हटा दें और आवश्यकता अनुसार बेकिंग सोडा डाल दें। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसमें एशेंशियल ऑयल की कुछ बूंद मिलाएं और अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब यह पूरी तरह से हो जाए तो अब इसमें डियोडेरेंट स्टिक मिला लें। इस तरीके से आप घर पर आसानी से परफ्यूम बना सकते हैं। यह आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा, खासकर अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है और मार्केट के प्रोडक्ट आप पर सूट नहीं करते हैं।
जैस्मिन का परफ्यूम
जैस्मिन की खुशबू वाला परफ्यूम बनाने के लिए 1 चम्मच जैस्मिन एसेंशियल ऑयल, 1 चम्मच लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, 5-6 बूंद वनिला एसेंशियल ऑयल के साथ 2 चम्मच वोदका मिक्स करें और किसी बोतल में भरकर 48 घंटों के लिए रख दें। अब इस मिक्सचर में 1 चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर डालकर मिलाएं और इसे किसी ठंडी और डार्क जगह पर रख कर छोड़ दें। 1 महीने बाद इस मिश्रण को छानकर स्प्रे बॉटल में भर दें। आपका जैस्मिन परफ्यूम रेडी हो जाएगा।
नारियल तेल का परफ्यूम
नारियल के तेल से आप अपने लिए बहुत ही किफायती परफ्यूम तैयार कर सकती हैं। जो पूरी तरह से नेचुरल है और बॉडी के लिए हर तरह से फायदेमंद। इस परफ्यूम को बनाने के लिए एक कांच की जार में नारियल का तेल और मोम डालें। अब एक पैन में थोड़ा सा पानी उबालें और फिर उसमें इस जार को रख देंगे। जब मोम अच्छी तरह से पिघल जाए तो इसे गैस से उतारकर 5 मिनट के लिए छोड़ देंगे। इसके बाद इसमें अपना मनपसंदीदा एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें। तैयार है ये परफ्यूम। बोतल में भरकर करें इसका इस्तेमाल।
गुलाब का परफ्यूम
गुलाब की खुशबू वाला परफ्यूम तैयार करने के लिए आप 1 कप गुलाब की पंखुड़ियों में आधा चम्मच फ्रेक्शन कोकोनट ऑयल मिलाकर रख दें। अब 24 घंटे बाद चम्मच की मदद से गुलाब को मैश कर लें और इसमें 3-4 बूंद रोज एसेंशियल ऑयल, 2 बूंद डिफेंडर एसेंशियल ऑयल और 2 कप डिस्टिल्ड वॉटर मिक्स करके रख दें। अब 1 हफ्ते बाद इस मिक्सचर को चीज क्लॉथ में छान लें और किसी स्प्रे बोतल में भर लें। आपका रोज़ परफ्यूम तैयार है।
साइट्रस परफ्यूम
सिट्रिक फ्रूट्स खाने में तो फायदेमंद होते ही हैं साथ ही ये स्किन को भी तरोताजा रखते हैं। इस परफ्यूम को बनाने के लिए एक कटोरे में जोजोबा ऑयल और एल्कोहल डालें। अब इसमें 10 बूंदें अंगूर, 10 बूंदें संतरे के रस और 5 बूंदें लैवेंडर ऑयल की डाल दें। इसके बाद इसमें उबला हुआ पानी मिलाएं। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद एक कांच की बोतल में डाल दें। करीब दो दिन इसे सेट होने के लिए रख दें फिर इस्तेमाल करें।
फ्रूट परफ्यूम
फ्रूट रोल ऑन परफ्यूम बनाने के लिए 2-3 बूंद मैंडरिन एसेंशियल ऑयल, 3-4 बूंद स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल, 2 बूंद सेंडलवुड एसेंशियल ऑयल, और 1 चम्मच लिक्विड कैरियर ग्रेप सीड ऑयल को अच्छी तरह से मिक्स करें और रोल ऑन बोतल में डाल दें। इस मिक्सचर को 1 घंटे तक फ्रिज में रखने के बाद आपका परफ्यूम तैयार हो जाएगा। अब आप इसे कलाई और कान के पीछे लगाकर दिन भर महक सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# बना रहे हैं जुलाई में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान, करें इन 10 जगहों का चुनाव
# नहीं करना चाहते बालों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, घर पर ही तैयार करें ये 7 शैम्पू
# ये 10 आदतें बन रही हैं हड्डियों के लिए धीमा जहर, कम उम्र में ही बना देगी आपको असहाय
# रोजाना सुबह करें इन 10 देसी ड्रिंक्स में से किसी भी एक का सेवन, वजन में आएगी कमी
# पपीता बनेगा आपकी ख़ूबसूरती का जरिया, इन 10 तरीकों से करें इसका इस्तेमाल