त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकता हैं एलोवेरा, इस्तेमाल करें इससे बने ये फेस पैक

By: Neha Mon, 26 Dec 2022 6:01:19

त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकता हैं एलोवेरा, इस्तेमाल करें इससे बने ये फेस पैक

हर किसी को अपने चहरे से प्यार होता हैं और चाहता हैं कि ये यह बेदाग और चमकता हुआ नजर आए। अगर आप चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासे, दाग, झुर्रियों से परेशान हैं और चेहरे की इन समस्याओं को दूर करने के लिए तरह-तरह के केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके निराश हो चुके हैं, तो अब आपको जरूरत हैं एलोवेरा का इस्तेमाल करने की। एलोवेरा मौजूद विटामिन बी, जिंक और मैग्नीशियम स्किन को ग्लोइंग और आकर्षक बनाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एलोवेरा से बने कुछ फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्किन की कई समस्याओं को दूर करते हुए इसे हेल्दी और चमकदार बनाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं एलोवेरा के इन फेस पैक के बारे में...

aloe vera can remove many skin problems use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और बेसन का फेस पैक

एलोवेरा और बेसन फेस पैक को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। इनमें मौजूद तत्व त्वचा की सफाई करने, उसकी रंगत में सुधार करने और उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा पर कोई रिएक्शन भी नहीं होगा। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों से इसका पल्प निकाल लें। अब एक कटोरी में 4 चम्मच एलोवेरा पल्प डालें। इसमें 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच गुलाब जल डाल दें। इन तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आप इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ पानी से धो दें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1-2 बार कर सकते हैं।

aloe vera can remove many skin problems use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और नींबू के रस का फेस पैक

अगर आप टैनिंग की समस्या से परेशान हैं तो नींबू के रस में एलोवेरा मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन टैनिंग दूर हो जाती है। एलोवेरा जैल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाये। और अपने चेहरे और गर्दन पर इसे समान रूप से लगाये। 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक टैन को हटाकर आपके चेहरे को ग्लोइंग बना देता है।

aloe vera can remove many skin problems use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जेल और शहद का फेस पैक

एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और शहद दोनों चीजें अच्छी तरह से मिक्स होने तक मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट में नींबू का रस और गुलाबजल मिलाते हुए एक बार फिर इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स कर लें। आपका एलोवेरा फेस पैक बनकर तैयार है। इसे एक बॉटल में भरकर रख लें। इसके बाद रोजाना सुबह चेहरा धोने से पहले अपने चेहरे की सफाई करने के लिए इसकी कुछ बूंद अपने हाथों पर लेकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर इससे मसाज करें। 5 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस क्लींजर को आप 10-15 दिन तक फ्रिज में रख सकती हैं।

aloe vera can remove many skin problems use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और टमाटर का फेस पैक

ऑयली स्किन के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दही के साथ थोड़ा सा एलोवेरा जेल और टमाटर का रस मिलाकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाकर हल्के हल्के मसाज करें। ऐसा करने से चेहरे का तेल कम होगा और मुंहासों के निशान भी कम हो जाएंगे। इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इस पेस्ट का असर देखने के लिए इसका चहरे पर 30 दिन तक इस्तेमाल करें।

aloe vera can remove many skin problems use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक

चेहरे से झाइयों के निशान दूर करने के लिए आपको रेगुलर एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी स्किन का कलर भी साफ होता है साथ ही उसमें कसाव भी आएगा। झाइयों के लिए फेस पैक बनाने के लिए एलोवेरा और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर 15 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। रेगुलर इस पैक को लगाने से धीरे-धीरे झाइयों के निशान चले जाते हैं

aloe vera can remove many skin problems use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और पपीते का फेस पैक

सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के चेहरे पर मुंहासे काफी जल्दी आते हैं। ऐसे में इस स्किन टोन वाले लोगों को एलोवेरा और पपीते को मिलाकर उसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाने से फायदा होगा। यह पेक स्किन को हाइड्रेट करके एक्ने से बचाता है। इसके अलावा इससे चेहरे पर तुरंत ही ग्लो भी आता है।

aloe vera can remove many skin problems use this face pack made from it,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और ऑलिव ऑयल का फेस पैक

यह पैक मुरझाई हुई त्वचा में नई जान लाता है। पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जैल लें और उसमें ओट्स की बराबर मात्रा मिलाकर पेस्ट बना लें। और लगभग 5 मिनट के लिए धीरे से चेहरे पर मले। फिर 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। डेड स्किन निकालने वाला यह बहुत ही अच्छे स्क्रब के रूप में काम करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com