क्रिकेट के इस मैच में लेना पड़ा था बंदूक का सहारा, कारण जान रह जाएँगे दंग

By: Ankur Thu, 11 Oct 2018 3:12:12

क्रिकेट के इस मैच में लेना पड़ा था बंदूक का सहारा, कारण जान रह जाएँगे दंग

क्रिकेट के खेल को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता हैं, जिसमें कब पासा पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। क्रिकेट के खेल बल्ले और बॉल से खेला जाता हैं और मैच के नतीजों का निर्धारण भी इन्हीं की मदद से होता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बंदूक का सहारा लिया गया था। अब ऐसा क्यों हुआ, आइये जानते है इसके पीछे का कारण।

1894 में एक डोमेस्टिक क्रिकेट मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रैच XI की टीम के बीच हुआ था। जिसमें एक गेंद पर 286 रन बने थे। जब विक्टोरिया टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसके बल्लेबाज ने एक शानदार शॉट खेला, और बॉल सीधे जाकर एक पेड़ में अटक गई।

cricket match,gun use,1894,australia and  scratch xi team match,286 runs in 1 ball ,क्रिकेट मैच, बंदूक का इस्तेमाल, 1894, ऑस्ट्रेलिया और स्क्रैच XI टीम मैच, 1 बॉल पर 286 रन

इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने दौड़ते हुए 286 रन बना डाले।इस दौरान उन्होंने करीब 6 किमी की दौड़ लगाई। अंततः बॉल को बंदूक से गोली मारकर पेड़ से निकाला गया। इसके बाद इन बल्लेबाजों का रन लेने का सिलसिला रूका।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com