क्रिकेट के ये रिकॉर्ड तोड़ पाना कोई बच्चों का खेल नहीं

By: Ankur Thu, 14 June 2018 4:00:37

क्रिकेट के ये रिकॉर्ड तोड़ पाना कोई बच्चों का खेल नहीं

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना गया हैं जिसमें किसी भी समय खेल में परिवर्तन हो सकता हैं। क्रिकेट में ऐसे कई दिग्गज खिलाडी हुए हैं जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से अंकित कराया हैं और ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं। हांलाकि क्रिकेट में रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला लगातार चला आ रहा है, लेकिन ये रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनको तोड़ पाना लगभग असंभव हैं। तो आइये जानते हैं इन रिकार्ड्स के बारे में।

* सर डॉन ब्रेडमैन का 99।94 का औसत

क्रिकेट की किवदंतियों में शुमार सर डॉन ब्रेडमैन को भला कौन नहीं जानता। वे अपने 52 टेस्ट मैचों में 99।94 के औसत के लिए हमेशा जाने जाते हैं व जाने जाएंगे।

* सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 18426 रन

सचिन का वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ना भी फिलहाल तो नामुमकिन जैसा ही है। इस लिस्ट में सचिन से नीचे जो बल्लेबाज हैं, वो सभी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

records of cricket,non breakable records of cricket,cricket ,क्रिकेट

* जिम लेकर के एक मैच में 19 विकेट

साल 1956 की बात है। इंग्लैंड को अपने चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिम लेकर के रूप में एक ऐसा विध्वंसक गेंदबाज मिला जिसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को पूरी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया। टेस्ट मैच में पहले दिन जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों को अकेले आउट कर दिया।

* मुथैया मुरलीधरन का 1347 बल्लेबाजों का शिकार


इंटरनेशनल क्रिकेट में दो ही गेंदबाज 1000 विकेट के आंकड़े के पार पहुंचे। पहले मुथैया मुरलीधरन और दूसरे शेन वॉर्न। मुरली ने 1347 विकेट लिए, जबकि वॉर्न 1001 के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ पाए। मुरली का रिकॉर्ड तोड़ने की बात तो दूर, अब तो कोई गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हजार विकेट लेने के बारे में भी नहीं सोचता।

* रिकी पोंटिंग का एक खिलाड़ी के रूप में 108 टेस्ट में जीत

रिकी पोंटिंग का एक खिलाड़ी के रूप में 108 टेस्ट मैचों में जीत देखना एक बहुत बड़ी बात है। वह इस दौरान ऐसी ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा रहे जिसमें गजब के गेंदबाज थे। ऐसे गेंदबाज जो किसी भी पिच पर कहर ढाने के लिए जाने जाते हैं।

* ग्राहम गूच के एक टेस्ट में 456 रन

ग्राहम गूच ने यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ 1990 में बनाया था। उन्होंने पहली पारी में 333 और दूसरी में 123 रन बनाए थे। उसके बाद ब्रायन लारा ने एक पारी में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया, लेकिन लारा समेत कोई बल्लेबाज अब तक यह रिकॉर्ड ध्वस्त नहीं कर पाया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com