घटते कोरोना संक्रमण के चलते राज्‍य सरकारों पर बढ़ने लगा स्‍कूल खोलने का दबाव

By: Pinki Sat, 12 Dec 2020 12:47:51

घटते कोरोना संक्रमण के चलते राज्‍य सरकारों पर बढ़ने लगा स्‍कूल खोलने का दबाव

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है. बीते 24 घंटों में सिर्फ 30,005 नए मामले सामने आए हैं और 442 लोगों की मौत हुई है। भारत में एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भी लगभग 3 हजार से ज्‍यादा एक्टिव केस कम हुए हैं। शुक्रवार को 33,494 लोगों ने इस जानलेवा वायरस को मात दी और ठीक हो गए। अब तक 93,24,328 लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं। हालांकि, 1,42,628 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत भी हो चुकी है, लेकिन भारत में मृत्‍यु दर अन्‍य कई देशों में की तुलना में काफी कम है। भारत में अब तक 98,26,775 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

देश में घटते कोरोना मरीजों को देखते हुए अब कई राज्‍यों ने स्‍कूल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराष्‍ट्र, हरियाणा, त्रिपुरा, उत्‍तराखंड, बिहार जैसे राज्‍यों में स्‍कूल या तो खुल चुके हैं या इस महीने खुलने जा रहे हैं। स्‍थानीय स्‍तर पर उन शहरों में जहां पर कोविड का प्रकोप उतना नहीं है, स्‍कूल खुल रहे हैं। पटना, कोलकाता समेत देश के कई शहरों में फिलहाल ऐसी ही व्‍यवस्‍था है। शिक्षाविदों और पेरेंट्स की तरफ से भी अब स्‍कूल खोलने का दबाव बन रहा है। बेंगलुरु में तो शनिवार को स्‍कूल खोलने की मांग को लेकर धरना बुलाया गया है। कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार को एक 'साइलेंट प्रोटेस्‍ट' बुलाया गया है। डिमांड है कि स्‍कूल फौरन खोले गए। शिक्षाविद वीपी निरंजन आचार्य ने 'बैंगलोर मिरर' से बातचीत में कहा कि मार्च से ही स्‍कूल बंद हैं जिसकी वजह से बच्‍चों के पोषण और स्‍वास्‍थ्‍य को खासा नुकसान हुआ है। उन्‍होंने कहा कि बाल श्रम और कम उम्र में शादियां बढ़ गई हैं।

कहां-कहां खुल गए या खुलने वाले हैं स्‍कूल

+ उत्‍तराखंड सरकार ने 15 दिसंबर से स्‍कूल खोलने का फैसला किया है।
+ हरियाणा में सोमवार से सोमवार से कक्षा 10 और 12 के स्‍कूल खुल जाएंगे। कक्षा 9 और 11 के लिए 21 दिसंबर से स्‍कूल खुलेंगे।
+ महाराष्‍ट्र में कक्षा 9-12 के स्‍कूल पिछले महीने खुल चुके हैं मगर 5वीं से 8वीं के स्‍कूल बंद हैं।
+ ओडिशा में भी सरकार स्‍कूल खोलने को लेकर असमंजस में है। वहां इस साल स्‍कूल खुलने की संभावना बेहद कम है।
+ बिहार में जल्‍द 8वीं तक के स्‍कूल खुल सकते हैं।

इन राज्‍यों ने कह दिया हम नहीं खोलेंगे स्‍कूल

बहुत सारे राज्‍यों ने साफ ऐलान कर दिया है कि इस साल स्‍कूल खोलने की संभावना नहीं है। इनमें दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, मिजोरम जैसे राज्‍य शामिल हैं। मध्‍य प्रदेश में तो आठवीं तक के स्‍कूल 31 मार्च, 2021 तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।

जनवरी 2021 में खुलेंगे अधिकतर राज्‍यों के स्‍कूल?

देश के एक बड़े हिस्‍से में इस साल स्‍कूल नहीं खुलेंगे। दिल्‍ली में सरकार वैक्‍सीन लॉन्‍च होने का इंतजार कर रही है। बाकी राज्‍य भी स्थिति के और बेहतर होने की राह देख रहे हैं। भारत में किसी वैक्‍सीन को जनवरी 2021 तक अप्रूवल मिल सकता है। हो सकता है कि इन राज्‍यों के स्‍कूल अब अगले साल जनवरी या उसके बाद ही खुलें।

आपको बता दे, भारत में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन समेत 8 किफायती वैक्सीन तैयार की जा रही हैं। दुनियाभर में बेची जाने वाली वैक्सीन का 60% हिस्सा सिर्फ भारत में तैयार किया जाता है। भारत का फार्मा सेक्टर करीब 2.9 लाख करोड़ रुपए का है। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के राजदूत बैरी ओ फैरेल ने बुधवार को भारत में वैक्सीन बना रही कंपनियों का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने भी यही बात दोहराई थी। उन्होंने कहा था कि सिर्फ भारत के पास ही दुनिया की जरूरतों को पूरी करने लायक वैक्सीन तैयार करने की कैपेसिटी है। दुनिया के दूसरे देशों के राजनयिकों ने भी यह बात कही है।

देश की पहली mRNA टेक्नोलॉजी से बनी वैक्सीन के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी दे दी है। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। HGCO19 नाम की यह वैक्सीन पुणे की कंपनी जेनोवा ने डेवलप की है।

जेनोवा ने अमेरिका की कंपनी HDT बायोटेक कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर यह वैक्सीन बनाई है। वैक्सीन का जानवरों पर सफल ट्रायल किया जा चुका है। इसके डोज लगाने के बाद जानवरों में एंटीबॉडी तैयार होने का दावा किया गया है। HGCO19 को दो से आठ डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर पर दो महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# आपकी बेटी की शादी में सरकार देगी 10 ग्राम गोल्ड, इस तरह कर सकते हैं स्कीम में अप्लाई

# लेफ्टिस्टों और माओवादी के हाथों में चला गया है किसान आंदोलन: पीयूष गोयल

# Kisan Andolan: आज से और तेज होगा किसान आंदोलन, 1500 ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ आ रहे 30,000 किसान

# अमेरिका में मिली Pfizer Vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी, ट्रम्प ने कहा- 24 घंटे के अंदर पहले मरीज को लगेगी वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com