कंडोम बिना सेफ सेक्स करने के बेस्ट तरीके

By: Hema Sat, 31 Mar 2018 5:27:46

कंडोम बिना सेफ सेक्स करने के बेस्ट तरीके

सेक्स के दौरान सामान्य तौर पर पुरुषों को कंडोम का प्रयोग करना पसंद नहीं होता। ऐसे में महिलाओं को सेक्स के बाद गर्भनिरोधक गोलियां लेनी पड़ती हैं जिसकी संख्या ज्यादा होने पर बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं से महिलाओं को जूझना पड़ता है। ऐसे में महिलाएं पिल नहीं लेती हैं तो प्रेगनेंसी के डर से तनावग्रस्त रहती हैं। महिलाओं और पुरुषों की इन जरूरतों को समझते हुए हम आपके लिए लाए हैं कंडोम बिना सेफ सेक्स करने के ये बेस्ट तरीके। इन तरीकों से आप कंडोम के बिना सेक्स का आनंद ले भी पाएंगे और प्रेगनेंसी के डर से भी दूर रहेंगे। ये टिप्स उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद हैं जिन्हें कंडोम से एलर्जी है या जो लोग कंडोम का यूज करना पसंद नहीं करते। हालांकि दुनिया भर में सेफ सेक्स के लिए कॉण्डम का प्रचार किया जाता है, लेकिन यूनाइटेड स्टेट्स के सर्जन जनरल के एक सर्वे की मानें तो हर साल 10 से 15 प्रतिशत ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें कॉण्ड़म रप्चर होने से सेफ्टी खत्म हो जाती है। इस शोध के साथ एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या सेफ सेक्स वाकई सेफ है? यौन संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों से बचने के लिए कॉण्ड़म जैसे कॉन्ट्रासेप्टिव्ज के प्रयोग की सलाह दी जाती है, लेकिन कॉण्ड़म रप्चर केसेज इस सलाह पर सवालिया निशान लगाते हैं।

एक गायनिकोलॉजिस्ट ने सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीजेज से बचने का सबसे अच्छा तरीका है, कि सैक्स से दूर रहा जाए। क्योंकि कोई भी तरीका सुरक्षा की सौ प्रतिशत गारंटी नहीं देता। यानी अगर आप सेफ सेक्स की बात करें तो ऐसा कोई कॉन्ट्रासेप्टिाव नहीं है जो आपको पूरी सुरक्षा दे सके। हां, कुछ कॉन्ट्रासेप्टिव्स दूसरों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हेते हैं लेकिन पूरी तरह सुरक्षा की कोई गांरटी नहीं होती है तो आइये आज हम बताते हैं कि कैसे आप कॉण्ड़म के बिना भी सेक्स आंनद ले सकते हैं।

safe sex,relationship,condoms ,सेफ सेक्स,सेफ सेक्स करने के तरीकें,रिलेशनशिप,रिलेशनशिप टिप्स

ओरल सेक्स

सेक्स के सभी तरीकों में ओरल सेक्स से बेहतर कुछ भी नहीं। रिसर्च में तो ये बात भी सामने आई है कि लोग सेक्स की तुलना में ओरल सेक्स को ज्यादा एन्जॉय करते हैं। ओरल सेक्स को बिना कंडोम के किया जा सकता है। साथ ही इसके दो सबसे अधिक फायदे हैं कि इसमे प्रेग्नेंसी का या फिर किसी बीमारी के होने का कोई खतरा नहीं रहता।

सेक्स के बीच में गैप

सेक्स के बीच में गैप रखकर आप प्रेगनेंसी से बच सकते हैं। इसके लिए केवल पुरुषों को ये करना है कि वे जब इंटरकोर्स के दौरान चरम पर हों तो स्पर्म वैजाइना में डिस्चार्ज करने के बजाय बाहर डिस्चार्ज करें। ये मुश्किल कंडीशन है लेकिन रेगुलर प्रैक्टिस कर आप इसे सीख सकते हैं और उसके बाद इससे आप सेक्स को बेहतर तरीके से एन्जॉय कर सकते हैं और इसके लिए आपको कंडोम की भी जरूरत नहीं होगी।

safe sex,relationship,condoms ,सेफ सेक्स,सेफ सेक्स करने के तरीकें,रिलेशनशिप,रिलेशनशिप टिप्स

ऐनल सेक्स

इस तरह के सेक्स में काफी दर्द होता है जिस कारण इसे काफी पेनफुल माना जाता है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे बिना कंडोम के कर सकते हैं और इसमें प्रेगनेंसी का कोई खतरा नहीं होता। ये पुरुषों को बहुत पसंद है क्योंकि इसमें कंडोम का यूज़ नहीं होता है और स्पर्म भी डिस्चार्ज हो जाता है जबकि महिलाओं को इसलिए पसंद आता है क्योंकि इसमें प्रेगनेंसी का डर नहीं होता। ऐसे में अगर आपको या आपके पार्टनर को ऐनल सेक्स का क्रेज है तो आप इसे बेझिझक एन्जॉय कर सकते हैं।

safe sex,relationship,condoms ,सेफ सेक्स,सेफ सेक्स करने के तरीकें,रिलेशनशिप,रिलेशनशिप टिप्स

ड्राई सेक्स

सेक्स में जरूरी नहीं कि इंटरकोर्स हो। अगर आप भी ये सोचते हैं तो ड्राई सेक्स आपके लिए बेस्ट है। ड्राई सेक्स में लोग फिंगरिंग करके भी कई बार सेक्स का आंनद लेते हैं। इसका आंनद लोग अधिक इसलिए लेते हैं क्योंकि इसमें स्मूचिंग बहुत होती है और फिंगरिंग से सेक्स की इच्छा भी पूरी हो जाती है। तो बिना कंडोम यूज किए ड्राई सेक्स को करें एन्जॉय।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com