Janmashtami Special : जन्माष्टमी का उपवास खोले 'कुट्टु की खिचड़ी' के साथ, जानें कैसे बनाए इसे लजीज #Recipe

By: Ankur Mundra Mon, 03 Sept 2018 2:38:02

Janmashtami Special : जन्माष्टमी का उपवास खोले 'कुट्टु की खिचड़ी' के साथ, जानें कैसे बनाए इसे लजीज #Recipe

आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा हैं। हर तरफ मंदिरों और घरों में इसकी रौनक देखी जा सकती हैं। आज के दिन सभी भक्तगण श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके प्रति आस्था रखते हुए उपवास रखते हैं। भक्तों के उपवास को देखते हुए आज हम आपके लिए कुट्टु की खिचड़ी Kuttu Ki Khichdi को बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं। आपने कुट्टु के आटे की पूरी तो बहुत खाई होगी, लेकिन आज कुट्टु की खिचड़ी का मजा लीजिए। तो आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 1 कप कुट्टु
- 1/2 कप खट्टा दही
- 1 टी-स्पून ज़ीरा
- 1 टेबल-स्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 1/4 कप भूने और दरदरी पीसी हुई मूँगफली
- 1 टी-स्पून शक्कर
- 1/2 टी-स्पून नींबू का रस
- सेंधा नमक, स्वादअनुसार
- 1/2 कप आलू, छिले हुए, 12 mm (1/2'') टुकड़ो में कटे हुए
* सजाने के लिये :
- 1 टेबल-स्पून बारीक कटा धनिया
- 1 टी-स्पून भूना तिल

hunger stuck,recipe for kuttu ki khichdi,recipe,janmashtami special ,कुट्टु की खिचड़ी,श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना,व्रत,जन्माष्टमी

* बनाने की विधि :
- कुट्टु को साफ और धोकर उपयुक्त पानी में 2 घंटे के लिये भिगो दें। पानी छानकर एक तरफ रख दें।
- दही और 1½ कप पानी को एक बाउल में अच्छि तरह से मिलाऐं। एक तरफ रख दें।
- एक गहरे नॉन-स्टिक पॅन में तेल गरम करें और ज़ीरा डालें।
- जब वे चटकने लगे, आलू डालकर अच्छि तरह से मिलाऐं और मध्यम आँच पर आलू के आधे पक जाने तक पकाऐं।
- अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और मूँगफली डालकर लगातार हिलाते हुए, मुँगफली के भूरे और सुगंध आने तक पकाऐं।
- दहीं का मिश्रण, सेंधा नमक और कुट्टु डालकर अच्छि तरह से मिलायें।
- 10 से 12 मिनट तक या कुट्टु के पक जाने तक और सारा पानी सुख जाने तक, बीच-बीच में हिलाते हुए पकाऐं।
- धनिया और तिल से सजाकर मूँगफली कढ़ी के साथ गरमा गरम परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com