इन तरीकों से दूर करें घर की चींटियां, परेशानी से मिलेगा छुटकारा

By: Priyanka Sun, 19 Apr 2020 4:48:37

इन तरीकों से दूर करें घर की चींटियां, परेशानी से मिलेगा छुटकारा

सबसे ज्यादा चींटियां रसोई घर में देखने को मिलती हैं। चींटियां रसोई में रखी हुई मीठी और नमकीन चीजों पर पड़ती हैं। इससे चीजें खराब हो जाती है. चींटी देखने में भले ही छोटी हो लेकिन यह चीजों का अच्छा-खासा नुकसान कर सकती हैं। चीटियों का झुंड खाने के सामान पर तो हमला करता है साथ ही ये काट लें तो भी मुसीबत हो सकती है। हालांकि इनको मारना ठीक नहीं लेकिन कुछ उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप इन्हें भगा सकते हैं। चीटियों को भगाने से पहले आपको ये जानना सबसे ज्यादा जरूरी है कि ये चीटियां आपके घर पर आती कैसे हैं। चीटियां फेरोमोन्स की मदद से रास्ता बनाकर दूसरी चीटियों को रास्ता दिखती है। फेरोमोन्स एक प्रकार का केमिकल है जिसे चीटियां उत्सर्जित करती है। इसके जरिए वे आसानी से सभी चीटियां एक साथ जमा हो जाती हैं। चीटियां ज्खायादातर खाने पीने के सामान की तलाश में घूमती रहती हैं।

ants in house,tips to drive ants out of house,household tips,natural remedies to get rid of ants ,हाउसहोल्ड टिप्स, चीटियों को कैसे भगाये घर से

नींबू

चींटियों को जैसे मीठे की खुशबू बहुत पसंद होती है ठीक वैसे ही उनको नींबू की सुगंध अच्छी नहीं लगती। चींटियों को घर से बाहर भगाने में नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें। घर में जहां चींटियों दिखाई दे वहां पर नींबू के छिलके रख दें। कुछ दिनों के लिए छिलके वहीं पर पड़े रहने दें। चींटियों भाग जाएंगी।

विनिगर

विनिगर से कई घरेलू उपाय किए जाते हैं, इसलिए इसे अपने घर में जरूर रखें। पानी और विनिगर को बराबर मात्रा में मिलाकर इससे किचन काउंटर, कोने और ऐसी जगहें जहां चीटियां पाई जाती हैं, वहां पोंछा लगा दें। इसे पूरे दिन कई बार दोहराएं। चीटियों को विनिगर की स्मेल बुरी लगती है। इस पोंछे चीटियां जिस ट्रेल स्मेल को सूंघकर आगे चलती हैं वह भी हट जाएगी।

ants in house,tips to drive ants out of house,household tips,natural remedies to get rid of ants ,हाउसहोल्ड टिप्स, चीटियों को कैसे भगाये घर से

बोरैक्स

चिटियों के लिए बोरैक्स भी काफी असरदार होता है। आप बोरैक्स और चीनी को एक साथ मिलाकर उन जगहों पर डाल दें जहां-जहां पर चीटियां आती हैं। लेकिन आपको इस तरीके को अपनाने से पहले ये ध्यान रखना होगा कि उस समय घर पर छोटे बच्चे और पालतू जानवर न हों। ये उन्हें काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

तेजपत्ता

तेजपत्ते की गंध से ही चींटियां घर के बाहर भाग जाती है। तेजपत्ते को जलाकर पूरे कमरे पर इसका धुआं घूमाएं। आप चाहे तो तेजपत्ते को बिना जलाएं भी चींटियों के आने जाने वाले जगह पर रख सकते हैं। एेसा करने से भी चीटियां आसानी से घर से भाग जाती है।

दालचीनी

एक और रसोई का मसाला चीटियों को दूर रखने में काम आ सकता है। जी हां दालचीनी का इस्तेनमाल भी चिटियों को भगाने के लिए किया जा सकता है। इसके पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां से चीटियां अंदर आती है। दालचीनी जहां होगी वहां चीटियां नहीं आयेगी। यदि घर में चीटियों का आतंक फैला हुआ है तो काली मिर्च का पाउडर भी दालचीनी के पाउडर जैसा काम करता है। बस आपको इतना करना होगा कि एक कप में गर्म पानी करें और उसमें काली मिर्च का पाउडर मिला दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com