बिजली ख़र्च को घटाए इस तरह, कम होगा जेब का बोझ

By: Priyanka Sun, 26 Apr 2020 4:58:49

बिजली ख़र्च को घटाए इस तरह, कम होगा जेब का बोझ

इंटीरियर्स एंड होम आपकी लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पड़ाव हैं। इनके बारे में आप जितना अधिक जानेंगे उतना अच्छा होगा। लेकिन इससे जुड़े हुए भी कुछ मुद्दे हैं जो एक घर को प्रभावित कर सकते हैं। जैसे आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल, जी हां होता है ना आपके साथ भी जब आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल ज़्यादा आ जाता है। अब आप इसे कम करने के लिए पता नहीं कितने उपाय अपनाते हैं। गर्मियां आते ही घरों के बिजली के बिल बढ़ने लगते हैं। हालांकि कभी कभार कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। ऐसे में संदेह होता है कि कहीं मीटर तो खराब नहीं है या फिर वास्तव में खपत बढ़ गई है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप कुछ घरेलू उपायों से इसे चेक कर सकते हैं। इससे आपके लिए बिजली खर्च कम करना आसान हो जाएगा। हम आपको बिजली की खपत चेेेक करने के लिए ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं।।।

save electricity at home,saving electricity tips,tips to save electricity at home,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स , घर में यूँ करें कम बिजली ख़र्च

जरूरत न होने पर बिजली के उपकरण को बंद कर दें

बिजली बचाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है जरूरत न होने पर बिजली के उपकरण को बंद कर दें।बल्ब की जगह सीएफएल का इस्तेमाल करें ये सामान्य बल्ब की अपेक्षा 70 से 80 प्रतिशत बिजली की बचत करता है।अगर मुमकिन हो तो दिन के समय खिड़कियाँ खुली रखें ताकि सूरज की रौशनी अंदर आ सके।15 वाट के नाइट बल्ब की जगह 2 वाट का एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें।

कंप्यूटर का यूँ करें इस्तेमाल

कम्प्यूटर पर स्क्रीन सेवर की जगह ब्लैंक पर सेट करें इससे बिजली की बचत होगी।एलसीडी, एलईडी टीवी के प्रयोग से बिजली की खपत कम होगी।कंप्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर को हमेशा स्लीप मोड में रखें इससे जब आप उपकरण का इस्तेमाल नहीं करते है तो उससे बिजली की बचत होती है।

save electricity at home,saving electricity tips,tips to save electricity at home,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स , घर में यूँ करें कम बिजली ख़र्च

ऐसी और ट्यूब लाइटका यूँ करें इस्तेमाल

एयरकंडीशन को सामान्य तापमान यानि 24 डिग्री पर ही सेट करके रखें।कंप्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर को हमेशा स्लीप मोड में रखें इससे जब आप उपकरण का इस्तेमाल नहीं करते है तो उससे बिजली की बचत होती है।ट्यूब लाइट 40 वाट की जगह 36 वाट का इस्तेमाल करें।ट्यूबलाइट हमेशा इलेक्ट्रानिक चोक के साथ ही लगाएं इससे वो तुरंत ही जल जाएगी और बिजली की बचत भी होगी।

वॉशिंग मशीन को रोज़ न लगायें

कुछ लोग घर में कपड़े धोने के लिए रोज़ वॉशिंग मशीन लगाते हैं। इससे इलेक्ट्रिसिटी बिल भी ज़्यादा आता है और पानी की भी बर्बादी होती है। इसलिए आप रोज़ वॉशिंग मशीन न लगायें। हफ्ते में एक बार सारे कपड़ों को वाशिंग मशीन में धो लें।

सोलर एनर्जी का इस्तेमाल

आप तो जानते ही हैं कि सोलर एनर्जी के कितने लाभ होते हैं। यदि बड़ी संख्या में लोग सोलर एनर्जी का यूज़ करने लग जाएं तो कमाल ही हो जायेगा। इससे न सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी बिल में लाभ होगा बल्कि वातावरण से प्रदूषण भी कम हो जायेगा। इसलिए सोलर एनर्जी का उपयोग अवश्य करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com