Gardening Tips: सर्दियों में बगीचे की करे खास देखभाल इन टिप्स की मदद से

By: Ankur Wed, 06 Dec 2017 2:55:19

Gardening Tips: सर्दियों में बगीचे की करे खास देखभाल इन टिप्स की मदद से

सर्दी के मौसम में ठंडी हवाएं चलती है, ऐसे में बगीचे के सवेंदनशील पौधों के खराब होने का ड़र रहता है। खूबसूरत बगीचा, घर की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। लेकिन सर्दियों के मौसम में तापमान में भारी गिरावट, कोहरा, पाला या ओस के कारण गार्डन के पौधे मर जाते है। सर्दियों के दिनों में पौधों का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। अगर आपको पौधों से प्यार है और आप गार्डन को मेंटेन करने में विश्वास रखते है तो सर्दियों में पौधों को खास तरीके से ट्रीट करने की जरूरत है। जरूरी है कि सर्दी के दिनों में पौधों की देखभाल की जाएं। यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं ताकि सर्दी के दिनों में पौधे की देखभाल अच्छे से कर सकें।

winter gardening tips,gardening tips,household tips

* सर्दियों के दिनों में रात के समय ठंडी हवाएं चलने पर पौधे को किसी बड़ी पॉलीथीन से ढांक दें। आप चाहें तो कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स का इस्तेमाल भी कर सकते है। इस तरह से पौधा सुरक्षित रहेगा।

* अपने घर में पौधे को गमले में लगाएं ताकि आप उसे उठाकर घर में रख सकें। आप चाहें तो घर के अंदर भी इनडोर गार्डनिंग कर सकते है। इस तरह से पौधे को जलने या खराब होने से आसानी से बचाया जा सकता है। अगर पौधे को धूप की आवश्यकता है तो उसे धूप दिखा दें वरना छांव में ही रखा रहने दें।

* कुछ पौधे भयंकर सर्दियों में मुरझा जाते है, जबकि बाकी के सही रहते है। ऐसे पौधों को अलग कर लें और ज्यादा सर्दी होने पर उन्हे शेड में रख लें, पानी कम मात्रा में दें। अगर आप घर में गार्डन बनाते है तो पौधों की देखभाल के बारे अच्छी तरह जान लें ताकि खूबसूरत बगीचा हमेशा आपके घर में बहार लाएं।

* सर्दियों में भारी तापमान गिरने की वजह से पौधे मर जाते हैं। ऐसे में आप छोटे पौधों को कमरे या बैठक में रखें। अगर पौधे ज्यादा बड़े है तो उसे बालकनी में भी रख सकते हैं और समय- समय पर उन्हें धूप देते रहे जिससे वह हमेशा खिले-खिले रहेंगे।

* पानी ज्यादा मात्रा में न दें। सर्दियों के मौसम में पौधों को एक बार पानी देना ही ठीक रहता है। ज्यादा पानी डालने की वजह से पौधे सड़-गल जाते हैं।

* सर्दियों के आने से पहले गमलों में ठंड के मौसम वाले पौधे लगाएं। जैसे - गेंदा, कैलेंडुला, लिली आदि। समय - समय पर पौधों को ट्रिम करवाएं। पाला या बर्फबारी के दौरान गमलों वाले पौधों को कमरों में रख लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com