लेना चाहते है सस्ते में घूमने का मजा, बनाए उत्तराखंड के रानीखेत का प्लान
By: Ankur Wed, 15 May 2019 7:48:45
घूमना-फिरना सभी को पसंद होता हैं और सभी चाहते है कि गर्मियों के इन दिनों में घूमने का प्लान बनाया जाए। लेकिन महंगे बजट की वजह से कई लोग घूमने का प्लान बनाने में असफल होते हैं। ऐसे में जरूरत है कि ऐसी जगह घूमने का प्लान बनाया जाए जो आपकी जेब पर कम बोझ डाले। इसके लिए उत्तराखंड का रानीखेत सबसे सही जगह हैं। इसलिए आज हम आपके लिए उत्तराखंड के रानीखेत की कुछ प्रसद्ध जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते है रानीखेत के इन पर्यटन स्थलों के बारे में।
रानीखेत गोल्फ कोर्स
रानीखेत में गोल्फ कोर्स प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यह एशिया के उच्चतम गोल्फ कोर्सों की लिस्ट में शुमार है। इस गोल्फ कोर्स में 9-होल का कोर्स है। यहां का सुकून, सुंदरता और हरियाली आपको घंटों यहां रहने के लिए प्रेरित करेगी।
झूला देवी मंदिर
सैकड़ों घंटियों की आवाज़ आपके कानों तक संगीत पहुंचाएगी और अध्यात्म झूला देवी मंदिर की हवा में होगा। स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा ने जंगली जानवरों के खतरे से उन्हें और उनके पशुधन को बचाने के लिए स्थानीय चरवाहों की प्रार्थना का जवाब दिया और उन्हें मूर्ति मिली। यह मंदिर उस स्थान पर है, जहां यह मूर्ति एक स्थानीय चरवाहे को मिली थी। भक्तों द्वारा अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मंदिर में बंधी हजारों घंटियों के दर्शन से आप भावविभोर हो जाएंगे।
आशियाना पार्क में मस्ती
यदि आप रानीखेत में कुछ मजेदार चीजों की तलाश कर रहे हैं तो कस्बे के बीचों-बीच जंगल थीम पर बना आशियाना पार्क कुछ घंटे बिताने के लिए एक बढ़िया जगह है। जहां बच्चे चिल्ड्रन पार्क में झूलों का आनंद ले सकते हैं, हर्बल गार्डन का भ्रमण कर सकते हैं और रंगीन फव्वारों को निहार सकते हैं। यह हिमालय की चोटियों के शानदार दृश्यों को निहारने के लिए भी एक अद्भुत जगह है। इसे हरित वन क्षेत्र के लिए देवधर उध्यान भी कहा जाता है, रानीखेत का पहला थीम पार्क कुछ पारिवारिक समय के लिए सही जगह है।