मोबाइल फ़ोन : जरुरत या मजबूरी!

By: Kratika Mon, 18 Sept 2017 4:15:52

मोबाइल फ़ोन : जरुरत या मजबूरी!

मोबाइल आज हमारी जिन्दगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. मोबाइल के बिना आज कोर्इ अपनी जिन्दगी की कल्पना भी नहीं कर सकता और उसे हमेशा अपने नजदीक ही रखना चाहता है. पहले-पहल फोन को अमीरी समझा जाता था, फिर यह जरूरी बना और अब यह मजबूरी बन गया है. लेकिन मजबूरी बन चुका यही फोन अब बीमारियों की जड़ भी बनता जा रहा है. ये जितना हमारे लिए फायदेमंद हैं, उससे ज्यादा नुकसानदायक भी. आइये जानते हैं मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारें में.

mobile a boon or curse,harmful effects of mobile,health issues caused by mobile,healthy living,Health tips

# वैज्ञानिक शोध निष्कर्षो में ऐसा पाया है कि मोबइल फोन और इसके टावर से निकलने वाली रेडिएशन व्यक्ति की पाचन शक्ति को कमजोर कर सकती है और उसके कारण ठिक से नींद ना आने की बीमारी और एकाग्रता की कमी हो सकती है.

# एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल हैंडसेट तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायनों और धातुओं की वजह से मिट्टी, पानी और हवा में जहर घुल रहा है। ये रसायन और धातु घातक बीमारियों का कारण बन सकते हैं.

# फोन की लत आजकल के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रही है वे दिन भर फेसबुक और चैटिंग में ही व्यस्त रहते हैं जो उनके भविष्य के लिए सही नहीं हैं.

# एक शोध के अनुसार मोबाइल को वाइब्रेशन मोड पर ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा अधिक होता है. इसका कारण यह है कि मोबाइल के सिग्नल के लिए जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें आती है, वे दिमाग की कोशिकाओं की वृद्धि को प्रभावित करती है और इससे टयूमर विकसित होने की संभावना अधिक होती है.

# इन मोबाइलों में लीड, ब्रोमीन, क्लोरीन, मर्करी और कैडमियम पाया जाता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। मोबाइल में मोबाइल में पॉलीक्लोरीनेटेड बाईफिनायल्स रसायन निकलता है, जिसके कारण शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता घटती है. मोबाइल का प्रयोग करने से लीवर व थाइराइड से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं.

# मोबाइल फोन की वजह से अब लोग घर में भी एक दूसरे से बात करने का समय नहीं निकाल पाते. खाली समय में फोन प्रयोग करने का चलन बढ़ चुका है.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com