यौन रोग को दूर करेगा तुलसी का पत्ता

By: Megha Tue, 27 June 2017 1:04:47

यौन रोग को दूर करेगा तुलसी का पत्ता

तुलसी एक छोटा सा पौधा, जिसकी हम पूजा करते है। वेदो में तुलसी को अमृत तुल्य, सबसे शुद्ध व लाभदायक माना गया है। तुलसी के पौधे में भगवान का वास माना गया है। और क्या आप जानते है तुलसी के पत्तो को खाने से कई रोगों में लाभ मिलता है.

Health tips,healthy living,tulsi leaves,4 benefits of eating tulsi leaves,health benefits of eating tulsi leaves,why tulsi leaves are good for health

1. तेज़ दिमाग
तुलसी में स्मरण शक्ति को बढाने के गुण होते है। तुलसी के रस को शहद में मिलाकर पीने से यादाशत तेज होती है।

2. यौन रोग का इलाज
पुरुषों में शारीरक कमजोरी होने पर, तुलसी के बीज को खिलाना फायदेमंद होता है। इसके रोजाना सेवन करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

3. चेहरे पे चमक
तुलसी के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पिने से चेहरे पर चमक आती है और इसके साथ ही त्वचा भी निखरती है।

4. दस्त में राहत
दस्त के दौरान तुलसी के पत्तो को जीरे के साथ मिलाकर पीस ले और दिन में 3-4 बार चाटे जल्दी फायदा मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com